Preity Zinta In Khatushyam: बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री और पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा मंगलवार को खाटूश्यामजी मंदिर पहुंचीं. यहां उन्होंने श्रद्धा और भक्ति के साथ श्याम बाबा के दर्शन किए और भोग आरती में शामिल होकर देश की समृद्धि और अपनी आईपीएल टीम पंजाब किंग्स की जीत की कामना की. मंदिर परिसर में दर्शन के लिए मौजूद अन्य श्रद्धालुओं के बीच प्रीति जिंटा ने बेहद सादगी से कतार में खड़े रहकर दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने भक्तों का अभिवादन कर उनकी श्रद्धा का सम्मान किया.
श्री श्याम मंदिर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान और वर्तमान अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान व मंत्री मानवेन्द्र सिंह चौहान ने प्रीति जिंटा का स्वागत श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर और चांदी का प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया. मंदिर कमेटी कार्यालय में अभिनेत्री ने भोग प्रसाद भी ग्रहण किया है.
फैंस ने लीं सेल्फी, दिखा स्टारडम का जादू
प्रीति जिंटा की मौजूदगी से मंदिर परिसर में खास उत्साह देखा गया. मंदिर में मौजूद कई भक्तों ने उनके साथ तस्वीरें लीं और सेल्फी लेने का कोई मौका नहीं छोड़ा. सादगी भरे अंदाज में अभिनेत्री ने सभी के साथ आत्मीयता से व्यवहार किया.
फिल्म अभिनेत्री प्रीति जिंटा पहुंची सीकर के खाटूश्यामजी,श्याम दरबार में शीश नवाकर देश में सुख शांति की मांगी मंगल कामना...@realpreityzinta pic.twitter.com/aj65ZiYZlH
— Dr. Ashok Sharma (@ashok_Jodhpurii) May 20, 2025
दर्शन के बाद प्रीति जिंटा सालासर बालाजी के दर्शन के लिए रवाना हुईं. बता दें कि हाल ही में जयपुर में हुए आईपीएल मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया था, जिससे अभिनेत्री बेहद प्रसन्न नजर आईं.
प्रीति जिंटा जल्द ही राजकुमार संतोषी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'लाहौर 1947' से बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल, शबाना आजमी, अली फजल और करण देओल अहम भूमिकाओं में दिखेंगे.