menu-icon
India Daily

सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स जीत के 31 साल पूरे होने पर शेयर की पुरानी तस्वीरें, भावुक नोट में कही ये बात

21 मई 1994 को सुष्मिता सेन ने मनीला, फिलीपींस में आयोजित मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता जीतकर इतिहास रचा था. वे पहली भारतीय महिला थीं, जिन्होंने यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया. 18 साल की उम्र में उनकी यह उपलब्धि न केवल भारत बल्कि दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी थी.

auth-image
Edited By: Antima Pal
 Sushmita Sen Celebrates Anniversary
Courtesy: social media

Sushmita Sen Celebrates Anniversary: बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने 21 मई 2025 को अपनी ऐतिहासिक मिस यूनिवर्स जीत के 31 साल पूरे होने का जश्न मनाया. इस खास मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 1994 की मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता की कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने एक भावुक नोट लिखा, जिसमें उन्होंने अपने फैंस, परिवार और भगवान के प्रति आभार जताया. सुष्मिता ने लिखा कि इस जीत ने 18 साल की एक भारतीय लड़की को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाई और उनके जीवन को हमेशा के लिए बदल दिया.

सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स जीत के 31 साल पूरे होने पर शेयर की पुरानी तस्वीरें

21 मई 1994 को सुष्मिता सेन ने मनीला, फिलीपींस में आयोजित मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता जीतकर इतिहास रचा था. वे पहली भारतीय महिला थीं, जिन्होंने यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया. 18 साल की उम्र में उनकी यह उपलब्धि न केवल भारत बल्कि दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी थी. सुष्मिता ने अपने नोट में बताया कि इस जीत ने उन्हें नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया और उनके आत्मविश्वास को मजबूत किया.

सुष्मिता ने तस्वीरों के साथ लिखा- '31 साल पहले आज एक 18 साल की लड़की ने सपना देखा और उसे पूरा करने की हिम्मत दिखाई. मैं अपने माता-पिता, फैंस और उस वैश्विक मंच के प्रति आभारी हूं, जिसने मुझे यह अवसर दिया.' तस्वीरों में सुष्मिता को ताज पहने हुए, रैंप पर चलते हुए और खुशी के पल जीते हुए देखा जा सकता है. इन तस्वीरों ने फैंस को उस दौर में वापस ले जाकर उनकी यादें ताजा कर दीं.

बेबाकी, आत्मविश्वास के लिए जानी जाती हैं एक्ट्रेस

सोशल मीडिया पर फैंस ने सुष्मिता को बधाई देते हुए उनकी प्रेरणादायक सफर की तारीफ की. सुष्मिता आज भी अपनी बेबाकी, आत्मविश्वास के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उनकी वेब सीरीज 'आर्या 3' को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इसके अलावा वे सामाजिक कार्यों और प्रेरणादायक संदेशों के जरिए युवाओं को प्रोत्साहित करती रहती हैं. सुष्मिता की यह पोस्ट न केवल उनकी उपलब्धि का जश्न है, बल्कि यह भी दिखाती है कि सपनों को सच करने की हिम्मत हर किसी में होनी चाहिए.