King Release Date: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'किंग' की शूटिंग बुधवार 21 मई 2025 को मुंबई के महबूब स्टूडियो में शुरू हो चुकी है. इस मेगा-प्रोजेक्ट में शाहरुख के साथ रानी मुखर्जी, दीपिका पादुकोण और अभिषेक बच्चन जैसे दिग्गज सितारे नजर आएंगे. खबरों की मानें तो फिल्म के निर्माता इसे 2026 की गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर को रिलीज करने की योजना बना रहे हैं. हालांकि इस रिलीज डेट की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन फैंस में इस खबर ने उत्साह की लहर दौड़ा दी है.
शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' की शुरू हुई शूटिंग
'किंग' को सुजॉय घोष डायरेक्ट कर रहे हैं और इसे शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और सिद्धार्थ आनंद की मार्फ्लिक्स पिक्चर्स मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह फिल्म एक एक्शन थ्रिलर बताई जा रही है, जिसमें शाहरुख एक नए अवतार में दिखेंगे. दीपिका पादुकोण और रानी मुखर्जी की मौजूदगी इस प्रोजेक्ट को और बेहतरीन बनाने वाली है. दीपिका के साथ शाहरुख की जोड़ी पहले ही 'पठान' और 'जवान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में धमाल मचा चुकी है, वहीं रानी मुखर्जी के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को भी दर्शक बेसब्री से देखना चाहते हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार 'किंग' की कहानी एक रोमांचक और भावनात्मक यात्रा होगी, जिसमें शाहरुख एक मजबूत किरदार निभाएंगे. फिल्म में अभिषेक बच्चन का किरदार भी काफी अहम बताया जा रहा है. शूटिंग का पहला शेड्यूल मुंबई में शुरू हो चुका है और जल्द ही टीम विदेशी लोकेशन्स पर भी शूटिंग करेगी.
गांधी जयंती पर रिलीज होगी फिल्म!
फैंस सोशल मीडिया पर 'किंग' को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं. शाहरुख की हालिया फिल्में 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' की सफलता के बाद 'किंग' से भी उम्मीदें आसमान छू रही हैं. अगर यह फिल्म गांधी जयंती पर रिलीज होती है, तो लंबे वीकेंड का फायदा इसे बॉक्स ऑफिस पर मिल सकता है. फैंस को इस मेगा-एक्शन ड्रामा का इंतजार बेसब्री से है और यह देखना रोमांचक होगा कि यह फिल्म शाहरुख के करियर में एक और मील का पत्थर साबित होगी या नहीं.