menu-icon
India Daily

महाराष्ट्र में 264 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में मतदान शुरू, वोटरों में दिख रहा उत्साह

महाराष्ट्र में आज यानी मंगलवार को लोकल बॉडी इलेक्शन का पहला फेज़ है, जिसमें 264 म्युनिसिपल काउंसिल और नगर पंचायतों में वोटिंग हो रही है.

Gyanendra Sharma
महाराष्ट्र में 264 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में मतदान शुरू, वोटरों में दिख रहा उत्साह
Courtesy: Photo-Social Media

मुंबई: महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण में 264 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में मंगलवार (2 दिसंबर, 2025) को मतदान हो रहा है. 6,042 सीटों और परिषद अध्यक्षों के 264 पदों के लिए चुनाव हो रहा है. अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह 7.30 बजे शुरू हुआ और शाम 5.30 बजे समाप्त होगा. मतों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.

बहुस्तरीय ग्रामीण और शहरी स्थानीय निकाय चुनावों के पहले दौर में लगभग एक करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं.  सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार 31 जनवरी, 2026 तक संपन्न होने हैं.

अधिकारियों के अनुसार, राज्य भर में 12,316 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं और 62,108 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है. शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था की गई है. अधिकारियों ने बताया कि राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने पर्याप्त संख्या में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम), 17,367 कंट्रोल यूनिट और 34,734 बैलेट यूनिट की व्यवस्था की है.

मुख्य मुकाबला रूलिंग बीजेपी की लीडरशिप वाली महायुति अलायंस और अपोज़िशन महा विकास अघाड़ी (MVA) के बीच है. हालांकि, कई जगहों पर सहयोगी पार्टियों के बीच फ्रेंडली मुकाबला देखने को मिलेगा. वोटिंग सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक चलेगी, और काउंटिंग कल होगी.

नवंबर 2024 के विधानसभा चुनावों में महायुति (बीजेपी, शिंदे गुट की शिवसेना, अजित पवार की एनसीपी) की शानदार जीत के बाद, ये स्थानीय निकाय चुनाव यह आकलन करेंगे कि क्या यह गति जमीनी स्तर के शासन में परिवर्तित होती है. इस चुनाव में महायुति का सामना उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी), शरद पवार की एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस के विपक्षी एमवीए से है.