menu-icon
India Daily

साइक्लोन दित्वा का पड़ा मौसम पर असर, दक्षिण में बारिश का कहर तो उत्तर भारत के इन राज्यों के तापमान में आई गिरावट

देशभर में ठंड बढ़ रही है और कई राज्यों में तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है. दित्वा कमजोर होकर गहरे अवदाब में बदल गया है, लेकिन दक्षिण भारत में बारिश जारी है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Weather India daily
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: देशभर में कड़ाके की ठंड का असर लगातार बढ़ रहा है और कई राज्यों में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे दर्ज किया जा रहा है. उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ठंड की तीव्रता ने लोगों को ठिठुरन में डाल दिया है. इसी बीच दक्षिण भारत में चक्रवाती तूफान दित्वा अब कमजोर होकर गहरे दबाव में बदल गया है और अगले 24 घंटों तक स्थिर बना रह सकता है. 

तमिलनाडु और पुडुचेरी में कई क्षेत्रों में लगातार बारिश जारी है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार देश के विभिन्न हिस्सों में अगले कुछ दिनों में सर्द हवाओं और शीतलहर का असर और बढ़ने की संभावना है. महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, कोंकण-गोवा, मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर भी सामान्य से कम तापमान दर्ज हुआ.

मौसम विभाग ने क्या बताया?

मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान दितवाह अब कमजोर होकर गहरे अवदाब में परिवर्तित हो गया है और यह प्रणाली धीरे-धीरे उत्तर दिशा की ओर खिसक रही है. दित्वा का केंद्र चेन्नई से लगभग 50 किमी दूर स्थित रहा और इसके प्रभाव से तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश में अगले 12 घंटों तक बारिश जारी रह सकती है. 

मौसम विभाग ने क्या दी चेतावनी?

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आज दोपहर तक यह प्रणाली तट से लगभग 30 किमी दूर रहेगी और धीरे-धीरे कमजोर होती जाएगी. इस बीच उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिसके कारण हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और आसपास के क्षेत्रों में शीतलहर का असर और बढ़ सकता है. असम, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा के कई हिस्सों में घने कोहरे की आशंका व्यक्त की गई है.

दिल्ली में कैसी है मौसम की स्थिति?

दिल्ली में मौसम साफ रहने की संभावना है, हालांकि सुबह हल्का से मध्यम कोहरा छा सकता है. यूपी में तापमान में 2°C से 4°C तक की गिरावट आ सकती है और कई जिलों में धुंध की स्थिति बन सकती है. बिहार में भी तापमान में बड़ी गिरावट के संकेत हैं और कई जिलों में घने कोहरे की आशंका जताई गई है.

आने वाले दिनों में कैसी होगी स्थिति?

राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी आने वाले दिनों में ठंड का असर बढ़ेगा और कई क्षेत्रों में शीतलहर की स्थिति बन सकती है. तमिलनाडु में दित्वा के कारण कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश जारी है और यह दौर आज भी बना रह सकता है.