Vice President Election 2025: देश के अगले उपराष्ट्रपति को लेकर राजनीतिक सरगर्मी अपने चरम पर है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही अपनी-अपनी रणनीतियों में जुट गए हैं. जहां एनडीए ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को उम्मीदवार चुनने की जिम्मेदारी दी है, वहीं इंडिया गठबंधन भी एक संयुक्त उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रहा है. इस बीच, नामांकन प्रक्रिया के पहले ही चरण में बड़ा उलटफेर हो गया है.
7 अगस्त से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया में अब तक तीन उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया था, लेकिन चुनाव आयोग ने सभी के नामांकन खारिज कर दिए. इससे सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है और अब सभी की निगाहें सत्ता पक्ष और विपक्ष के आधिकारिक उम्मीदवारों पर टिक गई हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उपराष्ट्रपति पद के लिए दाखिल किए गए तीनों नामांकन पत्र चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव अधिनियम की धारा 5 (B) की उपधारा (4) के तहत खारिज कर दिए हैं. तमिलनाडु के सलेम निवासी पद्मराजन और दिल्ली के मोती नगर के रहने वाले जीवन कुमार मित्तल ने अपने संसदीय क्षेत्रों की मतदाता सूची की प्रमाणित कॉपी संलग्न की थी, जिसमें उनका नाम रजिस्टर्ड वोटर के रूप में मौजूद था. हालांकि, ये सूचियां उपराष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले की थीं, जो नियमों के अनुरूप नहीं थीं.
वहीं तीसरे उम्मीदवार राजशेखर की नामांकन फाइल इसलिए खारिज कर दी गई क्योंकि उन्होंने 15 हजार रुपये की अनिवार्य जमानत राशि जमा नहीं कराई. नियमों के मुताबिक, नामांकन पत्र के साथ यह राशि अनिवार्य रूप से जमा कराना जरूरी है. इस तकनीकी खामी के कारण तीनों उम्मीदवार शुरुआती दौर में ही रेस से बाहर हो गए.
अब सवाल यह है कि देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा? सूत्रों की मानें तो एनडीए गठबंधन किसी राज्य के मौजूदा राज्यपाल या बीजेपी के वरिष्ठ नेता को उम्मीदवार बना सकता है. गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है. इसके अलावा कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत और वरिष्ठ नेता शेषाद्रि चारी भी संभावित उम्मीदवारों की सूची में शामिल हैं.
चुनाव आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक, उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है, जबकि 22 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होगी. उम्मीदवार 25 अगस्त तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. जरूरत पड़ने पर 9 सितंबर को मतदान कराया जाएगा, जो सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा. इसी दिन मतगणना भी पूरी कर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.