नई दिल्लीः संसद के मानसू सत्र के दौरान निम्न सदन लोकसभा में बहस के तीसरे दिन नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला. अधीर रंजन ने अपने भाषण के दौरान मणिपुर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जहां का राजा अंधा होता है, वहां द्रौपदी का चीरहरण होता है. अधीर के इस बयान पर लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ. गृहमंत्री अमित शाह ने चौधरी के इस बयान पर आपत्ति जताई.
मोदी 100 बार बनें पीएम.. लेकिन चुप्पी स्वीकार नहीं
कांग्रेस नेता चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि देश का पीएम होने के नाते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मणिपुर की जनता के सामने मन की बात करनी चाहिए थी. हमारी कोई भी मांग गलत नहीं थी. देश के लोगों के लिए थी, मणिपुर की जनता के लिए थी. उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि मोदी देश के 100 बार प्रधानमंत्री बनें इससे हमें कोई लेना-देना नहीं है. हमें देश की जनता से लेना-देना है. पीएम मोदी हर मसले पर कुछ न कुछ बोलते हैं लेकिन वे मणिपुर की घटना पर चुप हैं. यह चुप्पी चुभती है. हमें यह बिल्कुल पसंद नहीं है. मणिपुर से दो सांसद सदन में आते हैं उन्हें बोलने नहीं दिया जाता. देश मणिपुर के हालातों के बारे में जानना चाहता है. देश उनके जन प्रतिनिधियों की बात सुनना चाहता है.
विपक्ष की ताकत पीएम को ले आई सदन
अधीर रंजन के भाषण के कुछ देर बाद ही पीएम मोदी लोकसबा पहुंचे. इस पर कांग्रेसी नेता ने कहा कि यह विपक्ष और अविश्वास प्रस्ताव की ताकत है कि वह प्रधानमंत्री को छींचकर सदन ले आए हैं. यह संसदीय परंपराओं की ताकत है, विश्वास है. उन्होंने आगे कहा कि हम चाहते थे पीएम मणिपुर के मसले पर सदन में बात रखें, देश को भरोसे में लें लेकिन पीएम ने सदन में न आने की कसम खाई हुई थी. हम अविश्वास प्रस्ताव के बारे में नहीं सोच रहे थे, यह हमें मजबूरन लाना पड़ा.
नीरव मोदी को लेकर कसा तंज
लोकसभा में अपने भाषण के दौरान अधीर ने पीएम मोदी की तुलना नीरव मोदी से की. इसे लेकर भी सदन में जमकर हो-हल्ला हुआ. अधीर ने कहा कि नीरव मोदी विदेश में घूमते पाए जाते हैं. नीरव मोदी को देखने पर ऐसा लगता है कि नरेंद्र मोदी घूम रहे हों.
#WATCH | Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury says "The power of no-confidence motion has brought the Prime Minister in the Parliament today. None of us were thinking about this no-confidence motion. We were only demanding that PM Modi should come to the Parliament and speak on the… pic.twitter.com/LdxWcAuYsr
— ANI (@ANI) August 10, 2023
यह भी पढ़ेंः "NDA को सबसे ज्यादा खतरा नीतीश कुमार से,खाते है खौफ...." वित्त मंत्री विजय चौधरी ने दिया बड़ा बयान