menu-icon
India Daily

UP Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल के आज के दाम जारी, जानें कहां मिल रहा सबसे सस्ता तेल

UP Petrol Diesel Prices: 27 September 2024, देश भर के आज के पेट्रोल-डीजल के दाम जारी हो चुके हैं. अगर आप भी अपने शहर के दाम देखना चाहते हैं तो आपको हम इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि कहां कितना दाम है. गुरुवार को यूपी के हर एक जिलों में पेट्रोल डीजल के ताजा भाव में जनता को काफी आराम मिलने वाला है. आइए जानते हैं आज के तेल के दाम-

auth-image
Edited By: India Daily Live
PETROL DIESEL
Courtesy: X

देश भर के आज के पेट्रोल-डीजल के दाम जारी हो चुके हैं. अगर आप भी अपने शहर के दाम देखना चाहते हैं तो आपको हम इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि कहां कितना दाम है लेकिन हम आपको बता दें कि राष्ट्रीय स्तर पर तो ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों की मानें तो भारत में ईंधन की कीमतें तय की जाती हैं. आइए राजधानी लखनऊ के साथ ही बाकी शहरों जैसे वाराणसी, नोएडा, आगरा, अलीगढ़, गाजियाबाद से लेकर प्रयागराज तक के तेल के दामों का रेट जानते हैं. 27 September 2024, गुरुवार को यूपी के हर एक जिलों में पेट्रोल डीजल के ताजा भाव में जनता को काफी आराम मिलने वाला है.

आइए जानते हैं आज के तेल के दाम-

लखनऊ-

पेट्रोल के दाम- 94.56 रुपये
डीजल के दाम- 87.66 रुपये

कानपुर-

पेट्रोल के दाम- 95.01 रुपये
डीजल के दाम-  88.19 रुपये

प्रयागराज-

पेट्रोल के दाम-  94.72 रुपये
डीजल के दाम-  87.79 रुपये

मथुरा-

पेट्रोल के दाम- 94.30 रुपये
डीजल के दाम-  87.32 रुपये

आगरा-

पेट्रोल के दाम- 94.70 रुपये
डीजल के दाम-  87.79 रुपये

वाराणसी-

पेट्रोल के दाम- 94.92 रुपये
डीजल के दाम- 88.08 रुपये

मेरठ-

पेट्रोल के दाम- 94.36 रुपये
डीजल के दाम-  87.83 रुपये

नोएडा-

पेट्रोल के दाम- 94.72 रुपये
डीजल के दाम- 87.93 रुपये

गाजियाबाद-

पेट्रोल के दाम- 94.65 रुपये
डीजल के दाम- 87.75 रुपये

गोरखपुर-

पेट्रोल के दाम-  95.46 रुपये
डीजल के दाम- 87.54रुपये