MP News: मध्य प्रदेश में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं इसका एक जीता जागता उदाहरण सामने आया है. प्रदेश के रीवा में दबंगों ने कथित तौर पर दो महिलाओं कि जिंदा जमीन में गाड़ने की कोशिश की. हालांकि स्थानीय लोगों ने समय रहते उन्हें बचा लिया. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
सड़क बनाए जाने का विरोध कर रही थीं महिलाएं
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शनिवार को रीवा जिले के मनगावा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत घटी. मनगावा के हिनोटा जोरोट गांव में दो महिलाएं अपने खेत पर सड़क बनाए जाने का विरोध कर रही थीं, तभी दबंगों ने कथित तौर पर पूरे ट्रक की मिट्टी को उन महिलाओं के ऊपर उडे़ल दिया. इस मिट्टी में एक महिला सिर तक और दूसरी महिला आधी दब गई. हालांकि महिला गलती से ट्रक की मिट्टी की चपेट में आईं या ट्रक ड्राइवर ने जानबूझकर ऐसा किया यह अभी साफ नहीं हो पाया है.
⚠️ ये भयावह वीडियो आपकी रूह कंपा देगा,
लेकिन मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार, राष्ट्रीय महिला आयोग, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, महिला बाल विकास मंत्री इत्यादि की चुप्पी भी नही तुड़वा सकता।
रीवा में दो महिलाओं को निजी जमीन पर सड़क बनाने का विरोध करने पर दबंगों ने जिंदा जमीन में गाड़ा.. pic.twitter.com/a7AZujcwmU— Srinivas BV (@srinivasiyc) July 21, 2024Also Read
पुलिस ने दर्ज किया मामला
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) विवेक लाल ने कहा कि ममता पांडे और आशा पांडे सड़क बनने का विरोध कर रही थीं और मिट्टी के नीचे आंशिक रूप से दब गईं. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.