menu-icon
India Daily

दबंगों ने दो महिलाओं को जिंदा जमीन में गाड़ा, सामने आया रूह कंपा देने वाला वीडियो

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शनिवार को रीवा जिले के मनगावा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत घटी. मनगावा के हिनोटा जोरोट गांव में दो महिलाएं अपने खेत पर सड़क बनाए जाने का विरोध कर रही थीं, तभी दबंगों ने कथित तौर पर पूरे ट्रक की मिट्टी को उन महिलाओं के ऊपर उडे़ल दिया. इस मिट्टी में एक महिला सिर तक और दूसरी महिला आधी दब गई.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Two women were buried alive in Rewa, Madhya Pradesh, video surfaced
Courtesy: social media

MP News: मध्य प्रदेश में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं इसका एक जीता जागता उदाहरण सामने आया है. प्रदेश के रीवा में दबंगों ने कथित तौर पर दो महिलाओं कि जिंदा जमीन में गाड़ने की कोशिश की. हालांकि स्थानीय लोगों ने समय रहते उन्हें बचा लिया. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

सड़क बनाए जाने का विरोध कर रही थीं महिलाएं
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शनिवार को रीवा जिले के मनगावा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत घटी. मनगावा के हिनोटा जोरोट गांव में दो महिलाएं अपने खेत पर सड़क बनाए जाने का विरोध कर रही थीं, तभी दबंगों ने कथित तौर पर पूरे ट्रक की मिट्टी को उन महिलाओं के ऊपर उडे़ल दिया. इस मिट्टी में एक महिला सिर तक और दूसरी महिला आधी दब गई. हालांकि महिला गलती से ट्रक की मिट्टी की चपेट में आईं  या ट्रक ड्राइवर ने जानबूझकर ऐसा किया यह अभी साफ नहीं हो पाया है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) विवेक लाल ने कहा कि ममता पांडे और आशा पांडे सड़क बनने का विरोध कर रही थीं और मिट्टी के नीचे आंशिक रूप से दब गईं. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.