Kerala News: केरल के थ्रिसूर जिले में एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया. रविवार देर रात एक 25 वर्षीय युवक भाविन अचानक पुथुक्कड़ पुलिस स्टेशन पहुंचा और पुलिस को एक पैकेट थमाया. जब पुलिस ने पूछा कि इसमें क्या है, तो युवक ने जो बताया, उसने सबको चौंका दिया. पैकेट में दो नवजात शिशुओं की हड्डियां थीं.
भाविन ने बताया कि ये हड्डियां उसी और उसकी लिव-इन पार्टनर अनिशा (22) के बच्चों की हैं, जिन्हें उन्होंने जन्म के तुरंत बाद दफना दिया था. इस सनसनीखेज खुलासे के बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है.
भाविन रविवार रात करीब 12:30 बजे थाने आया और सीधे स्टेशन हाउस ऑफिसर महेंद्र सिम्हन को यह पैकेट सौंपा. उसने बताया कि उसकी पार्टनर अनिशा ने 2021 में एक बच्चे को बाथरूम में अकेले जन्म दिया था. अनिशा के अनुसार, जन्म के समय ही बच्चे की मौत हो गई थी क्योंकि उसकी गर्दन में नाल (umbilical cord) लिपटी हुई थी. डर के कारण उसने यह बात किसी को नहीं बताई और खुद ही उसे अपने घर के पास गुपचुप दफना दिया. आठ महीने बाद, भाविन ने उस बच्चे की हड्डियां अनिशा से लेकर अपने पास रख लीं. उसने अपने दोस्तों से कहा कि वे बाद में बच्चे की अंतिम क्रिया करेंगे. लेकिन ये मामला यहीं नहीं रुका.
2024 में अनिशा ने फिर से एक बच्चे को जन्म दिया, इस बार अपने घर के एक कमरे में. लेकिन इस बार की कहानी और भी डरावनी है. पुलिस को दिए बयान में बताया गया कि जब बच्चा रोने लगा और आस-पास के लोगों को आवाज न सुनाई दे, इसके लिए उसके मुंह को जोर से बंद कर दिया गया. इसी दौरान बच्चे की मौत हो गई. इसके बाद भाविन ने शव को अपने घर के पीछे अंबाल्लूर इलाके में दफना दिया. अब भाविन ने दोनों बच्चों की हड्डियां थाने लाकर सब कुछ कबूल कर लिया है. फॉरेंसिक जांच में पुष्टि हुई है कि ये मानव नवजात शिशुओं की हड्डियां हैं.
पुलिस को दोनों मौतों पर शक है. पहला मामला भले ही दुर्घटनावश मौत जैसा बताया गया हो, लेकिन दूसरे बच्चे की मौत पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. क्या ये हत्या है? क्या यह सब कुछ पहले से प्लान किया गया था? फिलहाल, फॉरेंसिक और वैज्ञानिक जांच चल रही है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि दोनों बच्चों की मौत प्राकृतिक थी या साजिश के तहत की गई हत्या.
अनिशा और भाविन की मुलाकात 2020 में फेसबुक पर हुई थी. इसके बाद दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे. भाविन पेशे से प्लंबर है और अनिशा एक लैब टेक्नीशियन के रूप में काम करती है. यह घटना अब पूरे केरल में चर्चा का विषय बनी हुई है. लोग जानना चाहते हैं कि आखिर कोई मां-बाप अपने ही बच्चों के साथ ऐसा कैसे कर सकते हैं.