menu-icon
India Daily

दिल्ली में छाई धुंध की मोटी परतें, जानें किस इलाके में कितना AQI लेवल?

Delhi NCR Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुबह धुंध की मोटी परत छाई रही और दिल्ली के कई हिस्सों में हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज की गई.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
दिल्ली में छाई धुंध की मोटी परतें, जानें किस इलाके में कितना  AQI लेवल?

Delhi NCR Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुबह धुंध की मोटी परत छाई रही और दिल्ली के कई हिस्सों में हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज की गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार आरके पुरम में हवा की गुणवत्ता 420 दर्ज न्यू मोती बाग में यह 408, आईजीआई हवाई अड्डे क्षेत्र में 404 और नेहरू नगर में 433 गंभीर श्रेणी में दर्ज की गयी.

'दिवाली की रात शहर धुंध की मोटी परत'

आज सुबह इंडिया गेट और लोधी रोड में लोगों को शहर में धुंध की परत के बीच बाहर काम करते और अपने दैनिक काम करते हुए दिखाया गया है. दिवाली की रात शहर धुंध की मोटी परत में लिपटा हुआ था और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद पटाखे फोड़े जाने के बाद अगले दिन भी जहरीली धुंध जारी रही.

9 राज्यों में दर्ज किया गया अधिक प्रदूषण

भारत के 11 राज्यों की राजधानियों में से नौ में पिछले साल की तुलना में इस साल दिवाली समारोह के बाद पहले 12 घंटों में अधिक प्रदूषण दर्ज किया गया. सरकार के राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) ट्रैकर ने 11 राजधानी शहरों के लिए पीएम 2.5 (सूक्ष्म कण पदार्थ) डेटा का विश्लेषण किया है.

'वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के उपायों का लिया जायजा'

प्रदूषण के खतरनाक स्तर और पटाखे फोड़ने पर सुप्रीम कोर्ट के प्रतिबंध के बावजूद दिवाली पर राष्ट्रीय राजधानी और अन्य शहरों में पटाखे फोड़े गए. इस बीच दिल्ली के श्रम मंत्री राज कुमार आनंद ने जोंती सीमा क्षेत्र में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के उपायों के कार्यान्वयन का जायजा लिया और वहां की जमीनी स्थिति की समीक्षा की. राज कुमार आनंद ने निरीक्षण के बाद कहा “दिवाली के बाद दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है. हमें दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को कम करना है और हमारी सरकार इसके लिए लगातार काम कर रही है. हम स्थानीय लोगों से सहयोग करने के लिए कह रहे हैं”

यह भी पढ़ें: 'शिकायत का संज्ञान संवैधानिक संस्था की कारवाई का इंतजार', प्रियंका गांधी को भेजे गए नोटिस पर CM सरमा का हमला