menu-icon
India Daily

BJP सांसद मनोज तिवारी के घर में लाखों की चोरी, पूर्व कर्मी ने डुप्लीकेट चाबी से उड़ाए पैसे; ऐसे पकड़ में आया शातिर चोर

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के घर में चोरी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Anuj
Edited By: Anuj
BJP सांसद मनोज तिवारी के घर में लाखों की चोरी, पूर्व कर्मी ने डुप्लीकेट चाबी से उड़ाए पैसे; ऐसे पकड़ में आया शातिर चोर

मुंबई: बीजेपी सांसद और मशहूर गायक मनोज तिवारी के मुंबई स्थित घर में चोरी का मामला सामने आया है. यह घटना अंधेरी वेस्ट के शास्त्री नगर इलाके में सुंदरबन अपार्टमेंट की है. घर से कुल 5.40 लाख रुपये नकद चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जांच के अनुसार, चोरी का आरोप मनोज तिवारी के एक पूर्व कर्मचारी पर है. आरोपी की पहचान सुरेंद्र कुमार दीनानाथ शर्मा के रूप में हुई है. उसे करीब दो साल पहले नौकरी से निकाल दिया गया था. मनोज तिवारी के मैनेजर प्रमोद जोगिंदर पांडे ने अंबोली पुलिस स्टेशन में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी.

अलमारी से 4.40 लाख रुपए चोरी

शिकायत के अनुसार, जून 2025 में घर की एक अलमारी से 4.40 लाख रुपये गायब हो गए थे. उस समय चोरी का शक तो था, लेकिन किसी आरोपी की पहचान नहीं हो पाई थी. इसके बाद घर में नकदी को लेकर सतर्कता बढ़ाई गई. लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए दिसंबर 2025 में घर के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए.

सीसीटीवी अलर्ट के जरिए चोरी का खुलासा

15 जनवरी 2026 की रात करीब 9 बजे सीसीटीवी अलर्ट के जरिए चोरी का खुलासा हुआ. फुटेज में साफ दिखा कि पूर्व कर्मचारी सुरेंद्र कुमार शर्मा घर में घुसकर चोरी कर रहा है. आरोपी के पास घर, बेडरूम और अलमारी की डुप्लीकेट चाबियां थीं, जिससे वह बिना किसी रुकावट के अंदर आ जाता था.

पुलिस की सख्त कार्रवाई

यह चोरी की घटना इसलिए सभी को चौंकाने वाली रही, क्योंकि घर के किसी भी ताले को तोड़ा नहीं गया था, फिर भी घर से पैसे लगातार गायब हो रहे थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सख्त कार्रवाई की और जांच शुरू की. जांच में सामने आया कि मनोज तिवारी का एक पूर्व कर्मचारी इस चोरी के पीछे था. नौकरी से निकाले जाने के बाद भी उसके पास घर की डुप्लीकेट चाबियां थीं. उन्हीं चाबियों की मदद से वह आसानी से घर के अंदर घुसता था और चोरी की वारदात को अंजाम देता था.

एक आरोपी हुआ गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने उस रात करीब 1 लाख रुपये नकद चुराए. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उसने चोरी की बात स्वीकार कर ली. अंबोली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने सभी सीसीटीवी फुटेज जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
 

सम्बंधित खबर