गुवाहाटी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी रविवार को असम के कालियाबोर में काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना की आधारशिला रखी. इसके साथ दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाया गया. इन परियोजनाओं के माध्यम से केंद्र सरकार पूर्वोत्तर भारत में सड़क और रेल कनेक्टिविटी को मजबूत करने की कोशिश कर रही है.
पीएम मोदी के गुवाहाटी दौरे का आज दूसरा दिन है. इसी क्रम में उन्होंने कालियाबोर में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया, जहां उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई. साथ ही उन्होंने सरुसजाई इलाके में अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्टेडियम में 10 हजार से अधिक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत बोडो लोक नृत्य बागुरुम्बा का साक्षी बनकर असम की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को सराहा.
काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर एक पर्यावरण-संवेदनशील नेशनल हाईवे परियोजना है. जिसे वन्यजीवन को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. इस परियोजना के तहत 35 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड वाइल्डलाइफ कॉरिडोर शामिल है. इसके अलावा 21 किलोमीटर बाईपास सेक्शन और NH-715 के मौजूदा हिस्से को दो लेन से चार लेन में विस्तारित किया जाएगा. इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य काजीरंगा की समृद्ध जैव विविधता को सुरक्षित रखते हुए क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना है.
यह महत्वाकांक्षी परियोजना नागांव, कार्बी आंगलोंग और गोलाघाट जिलों से होकर गुजरेगी, जिससे ऊपरी असम, विशेष रूप से डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया की कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार होगा. एलिवेटेड वाइल्डलाइफ कॉरिडोर के जरिए जानवरों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित होगी, जिससे मानव-वन्यजीव संघर्ष में कमी आएगी.इसके साथ ही सड़क सुरक्षा में सुधार, यात्रा समय में कमी और दुर्घटनाओं की संख्या घटने की उम्मीद है. बढ़ते यात्री और माल परिवहन की जरूरतों को पूरा करने में भी यह परियोजना अहम भूमिका निभाएगी.
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों, गुवाहाटी (कामाख्या)-रोहतक और डिब्रूगढ़-लखनऊ (गोमती नगर) को भी हरी झंडी दिखाई. ये ट्रेनें नॉर्थ-ईस्ट और उत्तर भारत के बीच रेल संपर्क को सशक्त बनाएंगी. इससे यात्रियों को सुरक्षित, तेज और अधिक सुविधाजनक यात्रा का विकल्प मिलेगा, साथ ही व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. कुल मिलाकर, काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर और अमृत भारत ट्रेनों की शुरुआत असम और पूरे पूर्वोत्तर के लिए विकास की नई संभावनाएं खोलती है.