menu-icon
India Daily

ईरान को नहीं छोड़ेगा इजरायल!, भारत ने अपने लोगों को कर दिया अलर्ट

इजरायल पर ईरान के हमले के बाद भारतीय दूतावास अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है. सरकार ने इन दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारतीय नागरिकों को ईरान की यात्रा न करने की चेतावनी दी है. सरकार ने बुधवार को भारतीय नागरिकों को ईरान की यात्रा न करने की सलाह दी, क्योंकि मंगलवार को इजरायल पर ईरान के मिसाइल हमले के बाद मध्य पूर्व की स्थिति व्यापक युद्ध के कगार पर पहुंच गई है.

auth-image
India Daily Live
israel iran war
Courtesy: Social Media

इजरायल पर ईरान के हमले के बाद भारतीय दूतावास अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है. सरकार ने इन दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारतीय नागरिकों को ईरान की यात्रा न करने की चेतावनी दी है. दरअसल ईरान के मिसाइल हमले के बाद मध्य पूर्व में स्थिति व्यापक युद्ध के कगार पर पहुंच गई है. जिसको लेकर बाकि देशों में भी चिंता बढ़ गई है. इसी के मद्देनजर भारतीय दूतावास और सरकार ने अपने नागरिकों को ईरान की अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है.

सरकार ने बुधवार को भारतीय नागरिकों को ईरान की यात्रा न करने की सलाह दी, क्योंकि मंगलवार को इजरायल पर ईरान के मिसाइल हमले के बाद मध्य पूर्व की स्थिति व्यापक युद्ध के कगार पर पहुंच गई है. अधिकारियों ने ईरान में भारतीयों को सतर्क रहने और तेहरान स्थित दूतावास के संपर्क में रहने का भी निर्देश दिया.

भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने की सलाह

विदेश मंत्रालय ने कहा, 'हम क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति में हाल ही में हुई वृद्धि पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. भारतीय नागरिकों को ईरान की सभी गैर-जरूरी यात्राओं से बचने की सलाह दी जाती है. वर्तमान में ईरान में रहने वाले लोगों से अनुरोध है कि वे सतर्क रहें और तेहरान में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें.'

भारतीय नागरिकों को ईरान की यात्रा न करने की चेतावनी

स्थिति को देखते हुए तेल अवीव स्थित भारतीय दूतावास ने भी मंगलवार को इजरायल में भारतीय नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की. अधिकारियों ने भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और स्थानीय अधिकारियों द्वारा बताए गए प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा.

अनावश्यक यात्रा से बचें

परामर्श में कहा गया है, 'कृपया सावधानी बरतें, देश के भीतर अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षा आश्रयों के निकट रहें'. दूतावास स्थिति पर करीबी नजर रख रहा है और अपने सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इजरायली अधिकारियों के साथ नियमित संपर्क में है.

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि ईरान ने मंगलवार देर रात इजरायल में 180 से ज्यादा मिसाइलें दागीं, जिससे दोनों देशों के बीच संघर्ष में काफी बढ़ गया है. हालांकि इजरायल ने दावा किया है कि उसने कई मिसाइलों को रोककर नष्ट कर दिया है, लेकिन तेल अवीव और अमेरिकी अधिकारियों ने तेहरान को 'गंभीर परिणामों' की चेतावनी दी है, जिससे मध्य पूर्व में क्षेत्र-व्यापी युद्ध का खतरा बढ़ गया है.