महाराष्ट्र के पुणे में हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है. बावधन बुद्रुक गांव के पास हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है. इस हादसे में 2 पायलट समेत कई 3 लोगों की मौत हो गई है. ग्रामीणों ने हिंजेवाडी पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. पुलिस और मेडिकल टीम रवाना कर दी गई है. डीजीसीए के मुताबिक हेरिटेज एविएशन का वीटी-ईवीवी पंजीकरण वाला अगस्ता 109 हेलीकॉप्टर पुणे के ऑक्सफोर्ड हेलीपैड से लगभग 20 एनएम की दूरी पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ.
डीजीसीए के अनुसार हेलीकॉप्टर में दो पायलट और एक एएमई सवार थे, इसमें कोई यात्री नहीं था. हेलीकॉप्टर पर चालक दल के सभी तीन सदस्य की मौत की सूचना है. पायलट कैप्टन पिल्लई और कैप्टन परमजीत थे.
मिली जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर ने सुबह 7 बजे उड़ान भरी थी. इस क्षेत्र में घने कोहरे के कारण दुर्घटना होने का अंदेशा है. आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गई हैं और बचाव कार्य जारी है. हिंजवडी पुलिस स्टेशन (पिंपरी चिंचवड़ पुलिस) और विमानन अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. सूचना के मुताबिक हेलीकॉप्टर के मेंटेनेंस का काम चल रहा रहा था.
Maharashtra | Two people feared dead in a helicopter crash near Bavdhan in Pune district. Two ambulances and four fire tenders present at the spot.
— ANI (@ANI) October 2, 2024
(Pic Source: Pune Fire Department) https://t.co/3iuStSLkgL pic.twitter.com/mp09RSpP7m
बता दें कि पुणे में 40 दिनों के भीतर यह दूसरी घटना है. इससे पहले भी अगस्त महीने में पुणे में हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था. जहां हादसे में चार लोग घायल हुए थे. मुंबई के जुहू से हेलीकॉप्टर ने हैदराबाद के लिए उड़ान भरी थी. इस दौरान पुणे के पौड इलाके में खराब मौसम और तकनीकी खराबी के चलते हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था.