menu-icon
India Daily

आसमान से सीधा जमीन पर गिरा पुणे में हेलीकॉप्टर, 2 पायलट समेत 3 लोग जिंदा जले

महाराष्ट्र के पुणे में हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है. ये हादसा पुणे के बावधान बुद्रुक गांव में हुआ है. मौके पर पुलिस पहुंची है और जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है.

auth-image
India Daily Live
Pune Helicopter Crash
Courtesy: Social Media

महाराष्ट्र के पुणे में हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है. बावधन बुद्रुक गांव के पास हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है. इस हादसे में 2 पायलट समेत कई 3 लोगों की मौत हो गई है. ग्रामीणों ने हिंजेवाडी पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. पुलिस और मेडिकल टीम रवाना कर दी गई है. डीजीसीए के मुताबिक हेरिटेज एविएशन का वीटी-ईवीवी पंजीकरण वाला अगस्ता 109 हेलीकॉप्टर पुणे के ऑक्सफोर्ड हेलीपैड से लगभग 20 एनएम की दूरी पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ.

डीजीसीए के अनुसार हेलीकॉप्टर में दो पायलट और एक एएमई सवार थे, इसमें कोई यात्री नहीं था. हेलीकॉप्टर पर चालक दल के सभी तीन सदस्य की मौत की सूचना है. पायलट कैप्टन पिल्लई और कैप्टन परमजीत थे.

महाराष्ट्र के पुणे में हेलीकॉप्टर क्रैश

मिली जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर ने सुबह 7 बजे उड़ान भरी थी. इस क्षेत्र में घने कोहरे के कारण दुर्घटना होने का अंदेशा है. आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गई हैं और बचाव कार्य जारी है. हिंजवडी पुलिस स्टेशन (पिंपरी चिंचवड़ पुलिस) और विमानन अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. सूचना के मुताबिक हेलीकॉप्टर के मेंटेनेंस का काम चल रहा रहा था.

 

 

इससे पहले भी हुए थे हादसे

बता दें कि पुणे में 40 दिनों के भीतर यह दूसरी घटना है. इससे पहले भी अगस्त महीने में पुणे में हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था. जहां हादसे में चार लोग घायल हुए थे. मुंबई के जुहू से हेलीकॉप्टर ने हैदराबाद के लिए उड़ान भरी थी. इस दौरान पुणे के पौड इलाके में खराब मौसम और तकनीकी खराबी के चलते हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था.