menu-icon
India Daily

UPSC की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी! मेन्स पास करने पर यह राज्य सरकार देगी 1 लाख रुपए

इस योजना का ऐलान करते हुए तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा कि उनकी सरकार ने 90 दिनों के अंदर 30,000 नौकरियां दी हैं और 35,000 और नौकरियां दी जाएंगीं. तेलंगाना सीएम ने कहा कि इस योजना के पीछे हमारा उद्देश्य ये है कि उम्मीदवार इंटरव्यू की तैयारी अच्छे से कर सकें.

India Daily Live
UPSC की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी! मेन्स पास करने पर यह राज्य सरकार देगी 1 लाख रुपए
Courtesy: social media

Telangana News: देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. तेलंगाना सरकार ने ऐलान किया है कि यूपीएससी की मेन्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को एक लाख रुपए की राशि दी जाएगी ताकि वो इंटरव्यू की तैयारी अच्छे से कर सकें.

किन्हें मिलेगा इस योजना का लाभ
इस योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार को तेलंगाना का स्थायी निवासी होना चाहिए. हालांकि आपको यह बता दें कि सिविल सेवा परीक्षा पास करने के प्रयास के दौरान एक लाख रुपए की रकम केवल एक बार ही दी जाएगी. केंद्र, राज्य या सरकारी क्षेत्र के संगठनों में काम करने वाले उम्मीदवारों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

90 दिनों में दीं 30,000 नौकरियां
इस योजना का ऐलान करते हुए तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा कि उनकी सरकार ने 90 दिनों के अंदर 30,000 नौकरियां दी हैं और 35,000 और नौकरियां दी जाएंगीं. उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने के लिए 'यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी' स्थापित कर रही है. आनंद महिंद्रा नए कौशल विश्वविद्यालय के अध्यक्ष होंगे.

डिप्टी सीएम ने योजना को बताया ऐतिहासिक
यूपीएससी के उम्मीदवारों को 1 लाख रुपए देने की योजना को तेलंगाना के डिप्टी सीएम मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने कहा था कि इतिहास में यह पहली बार है जब सरकार यूपीएससी के इंटरव्यू की तैयारी के लिए वित्तीय सहायता देने जा रही है. यह एक ऐतिहासिक निर्णय है. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हर कोई मेन्स पास करे और इंटरव्यू में बेहतर प्रदर्शन करे. हमारी सरकार छात्रों को उनके सपनों को पूरा करने में मदद करने के लिए हर संभव तरीके से उनका समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है.