menu-icon
India Daily

सरकारी स्कूल में बच्चों को खिलाया मानव मल मिले दूषित पानी से बना खाना, शराब के नशे में की गई घिनौनी करतूत

तमिलनाडु के तिरुवरूर जिले में एक सरकारी स्कूल में बेहद शर्मनाक और गंभीर घटना सामने आई है. आरोप है कि कुछ लोगों ने स्कूल के रसोईघर के पानी में मानव मल मिलाकर उससे भोजन पकाया, जिसे छात्रों को परोसा गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों की पहचान की जा रही है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
tamilnadu
Courtesy: web

देश में शिक्षा व्यवस्था और छात्रों की सुरक्षा पर फिर सवालिया निशान लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तमिलनाडु के तिरुवरूर जिले के एक सरकारी स्कूल में छात्रों को कथित तौर पर ऐसा भोजन परोसा गया, जिसे ऐसे पानी से पकाया गया था जिसमें मानव मल मिलाया गया था. यह घटना न केवल बेहद घिनौनी है, बल्कि छात्रों की सेहत और गरिमा के साथ खिलवाड़ है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी आरोपों की गंभीरता से जांच की जा रही है.

स्थानीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना तब घटी जब तीन व्यक्ति, जो कथित तौर पर नशे में थे, स्कूल परिसर में जबरन घुस आए. इन लोगों ने स्कूल की रसोई में रखे पानी के कंटेनर में जानबूझकर मानव मल मिला दिया. इसी दूषित पानी का इस्तेमाल स्कूल में बच्चों के लिए तैयार किए जा रहे भोजन में किया गया. यह हरकत किस मकसद से की गई, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन यह कृत्य न सिर्फ कानूनन अपराध है बल्कि मानवीयता के खिलाफ भी है.

छात्रों को परोसा गया संदिग्ध भोजन

सबसे चिंताजनक बात यह है कि जिन बच्चों के लिए यह खाना बनाया गया, उन्हें यही भोजन परोसा भी गया. अब यह जांच का विषय है कि इस घटना से किसी बच्चे की तबीयत पर क्या असर पड़ा है. अभी तक किसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या की सूचना सामने नहीं आई है, लेकिन छात्रों और उनके परिजनों के बीच डर और गुस्सा साफ देखा जा रहा है. प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है और संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है.

पुलिस ने शुरू की जांच

तिरुवरूर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह मामला प्राथमिक जांच के दौर में है और सुबह से ही इस पर काम किया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी हुई है या नहीं. पुलिस टीम स्कूल परिसर की निगरानी कर रही है और सभी संदिग्धों की पहचान करने में जुटी है. जांच के नतीजे आने के बाद ही कार्रवाई की दिशा तय होगी.