menu-icon
India Daily

IND vs ENG: स्टोक्स ने इंग्लैंड की जीत कर दी पक्की! केएल राहुल को जाल में फंसाकर निपटाया

लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट के पांचवे दिन टीम इंडिया अब दबाव में आ गई है. के एल राहुल और वाशिंगटन सूंदर के विकेट के बाद टीम पर संकट के बादल चा गए हैं.

garima
Edited By: Garima Singh
Eng vs Ind 3rd Test
Courtesy: x

Eng vs Ind 3rd Test: लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच का पांचवां दिन रोमांच की चरम सीमा पर पहुंच चुका है. भारतीय क्रिकेट टीम जीत से केवल 135 रन दूर है, लेकिन बेन स्टोक्स की शानदार गेंदबाजी ने भारत को बैकफुट पर ला दिया है. केएल राहुल के आउट होने के बाद भारतीय खेमे में तनाव साफ नजर आ रहा है.

भारत और इंग्लैंड के बीच यह टेस्ट मैच बेहद रोमांचक स्थिति में है. चौथे दिन स्टंप्स तक भारत ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 58 रन बनाए थे. भारत को 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करना है. पांचवें दिन की शुरुआत से ही इंग्लैंड के गेंदबाजों ने दबाव बनाया, और बेन स्टोक्स ने अपनी गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया.

भारत की शुरुआत रही निराशाजनक

भारत की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इसके बाद केएल राहुल और नीतीश रेड्डी ने दूसरे विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की. हालांकि, ब्रायडन कार्स ने नीतीश को LBW आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. करुण नायर ने 14 रन बनाए, जबकि कप्तान शुभमन गिल मात्र 6 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. नाइट वॉचमैन आकाश दीप ने भी केवल 1 रन का योगदान दिया.

केएल राहुल का अहम योगदान

केएल राहुल ने 33 रनों की पारी खेलकर भारत को संकट से उबारने की कोशिश की, लेकिन उनका विकेट गिरते ही स्टंप्स की घोषणा हो गई. अब भारत की जीत की राह मुश्किल नजर आ रही है, और पांचवें दिन का खेल निर्णायक साबित होगा.

क्या भारत कर पाएगा चमत्कार?

लॉर्ड्स में यह मुकाबला अब किसी भी दिशा में जा सकता है. भारत को जीत के लिए अभी भी 93 रनों की जरूरत है, जबकि इंग्लैंड की गेंदबाजी लगातार दबाव बना रही है. क्रिकेट प्रशंसकों की नजरें अब भारतीय बल्लेबाजों पर टिकी हैं कि क्या वे इस चुनौती को पार कर पाएंगे.