menu-icon
India Daily

Eng vs Ind: जोफ्रा आर्चर ने दिखाई बिजली सी फुर्ती! खुद की गेंद पर पकड़ा सुंदर का शानदार कैच, बदल दिया मैच का मोमेंटम

इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट के पांचवें दिन जोफ्रा आर्चर ने वाशिंगटन सुंदर का विकेट अपनी ही गेंद पर शानदार कैच पकड़कर लिया. आर्चर की फुर्ती और रिएक्शन ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया और इस पल को मैच का खास मोमेंट बताया गया.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
eng vs ind
Courtesy: x

इंग्लैंड और भारत के बीच चल रहे टेस्ट मैच के पांचवें दिन एक शानदार पल देखने को मिला, जब इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर ने भारतीय बल्लेबाज वाशिंगटन सुंदर का विकेट बेहद शानदार अंदाज़ में लिया. यह विकेट खास इसलिए रहा क्योंकि आर्चर ने न सिर्फ खुद गेंदबाज़ी की, बल्कि शॉट खेलते ही फुर्ती से रिएक्ट करते हुए कैच भी खुद ही लपका. उनका यह एक्शन देखकर दर्शक रोमांचित हो उठे और कमेंटेटरों ने भी इसे मैच का बेहतरीन मोमेंट बताया.