इंग्लैंड और भारत के बीच चल रहे टेस्ट मैच के पांचवें दिन एक शानदार पल देखने को मिला, जब इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर ने भारतीय बल्लेबाज वाशिंगटन सुंदर का विकेट बेहद शानदार अंदाज़ में लिया. यह विकेट खास इसलिए रहा क्योंकि आर्चर ने न सिर्फ खुद गेंदबाज़ी की, बल्कि शॉट खेलते ही फुर्ती से रिएक्ट करते हुए कैच भी खुद ही लपका. उनका यह एक्शन देखकर दर्शक रोमांचित हो उठे और कमेंटेटरों ने भी इसे मैच का बेहतरीन मोमेंट बताया.
Also Read
You cannot do that Jofra Archer!
Out of this world 😱 pic.twitter.com/mGNpgKPphl— England Cricket (@englandcricket) July 14, 2025