menu-icon
India Daily

बंद हो गई मौत की फैक्ट्री, श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स का लाइसेंस रद्द, कफ सिरप पीने से चली गई थी 24 बच्चों की जान

Sresan Pharmaceuticals: इस कंपनी द्वारा निर्मित 'कोल्ड्रिफ' कफ सिरप के कारण कथित तौर पर भारत भर में 24 बच्चों की मौत हो गई है. राज्य सरकार ने तमिलनाडु के सभी फार्मास्यूटिकल विनिर्माण इकाइयों की गहन जांच के आदेश दिए हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Sresan Pharmaceuticals
Courtesy: x

Sresan Pharmaceuticals: तमिलनाडु ड्रग कंट्रोल विभाग ने श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी का लाइसेंस पूरी तरह रद्द कर दिया है. इस कंपनी द्वारा निर्मित 'कोल्ड्रिफ' कफ सिरप के कारण कथित तौर पर भारत भर में 24 बच्चों की मौत हो गई है. राज्य सरकार ने तमिलनाडु के सभी फार्मास्यूटिकल विनिर्माण इकाइयों की गहन जांच के आदेश दिए हैं.

पहले भी अनियमितताएं

ड्रग कंट्रोल विभाग के आधिकारिक बयान के अनुसार, श्रीसन फार्मा के खिलाफ 2021 और 2022 में अनुपालन में खामियों के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई थी. हालांकि, पिछले साल कोई निरीक्षण नहीं हुआ, जिसके कारण दो ड्रग इंस्पेक्टरों को लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया गया है. विभाग ने स्रेसन फार्मा का लाइसेंस रद्द कर इसके बंद करने का आदेश जारी किया है.

जांच का दायरा बढ़ा

राज्य में सभी दवा निर्माण कंपनियों की व्यापक जांच शुरू की गई है. इस बीच, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने स्रेसन फार्मा के मालिक रेंगनाथन के चेन्नई स्थित आवास और कांचीपुरम में कंपनी की विनिर्माण इकाई पर छापेमारी की. मध्य प्रदेश की एसआईटी टीम रेंगनाथन को कांचीपुरम इकाई में पूछताछ के लिए ले गई है.