Durgapur Gang Rape: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने सोमवार को दुर्गापुर में सामूहिक बलात्कार की शिकार एक मेडिकल छात्रा और उनके परिवार से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि बंगाल अब महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं रहा. पीड़िता से बातचीत के बाद, राज्यपाल ने मीडिया से कहा कि बंगाल को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने के लिए एक “दूसरी पुनर्जागरण” की जरूरत है.
5 लोगों ने किया छात्रा का गैंगरेप
पिछले शुक्रवार को पश्चिम बर्धमान जिले के दुर्गापुर में एक निजी मेडिकल कॉलेज के बाहर जंगल में ओडिशा की एक द्वितीय वर्ष की मेडिकल छात्रा के साथ पांच लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया. पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. राज्यपाल ने इस घटना को “निंदनीय” और “सामाजिक चेतना को झकझोरने वाला” बताया.
#WATCH | Durgapur: West Bengal Governor Dr CV Ananda Bose arrives at the Hospital where the Durgapur rape victim, a MBBS student, is undergoing treatment. pic.twitter.com/2YYTiu9Nn3
— ANI (@ANI) October 13, 2025
समाज से अपील
राज्यपाल बोस ने बंगाल के लोगों से ऐसी घटनाओं के खिलाफ एकजुट होने और भविष्य में इन्हें रोकने की अपील की. उन्होंने कहा, “यह घटना किसी को भी झकझोर देगी. हमें पीड़िता को न्याय दिलाने और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना होगा.”
दुर्गापुर दौरा
राज्यपाल ने दुर्गापुर का दौरा कर पीड़िता, उनके माता-पिता और डॉक्टरों से बात की. उन्होंने कहा, “मैंने स्थिति को समझा और अब हम यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएंगे कि न्याय हो और ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.”