menu-icon
India Daily

'ट्रंप के अटूट शांति प्रयास...' पीएम मोदी ने 20 इजरायली बंधकों की रिहाई का किया वेलकम

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा "हम दो साल से ज्यादा समय तक बंधक बनाए रखने के बाद सभी बंधकों की रिहाई का स्वागत करते हैं. उनकी आजादी उनके परिवारों के साहस, राष्ट्रपति ट्रंप के अटूट शांति प्रयासों और प्रधानमंत्री नेतन्याहू के दृढ़ संकल्प का प्रतीक है. हम क्षेत्र में शांति लाने के राष्ट्रपति ट्रंप के ईमानदार प्रयासों का समर्थन करते हैं."

Gyanendra Sharma
'ट्रंप के अटूट शांति प्रयास...' पीएम मोदी ने 20 इजरायली बंधकों की रिहाई का किया वेलकम
Courtesy: Social Media

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गाजा युद्ध विराम समझौते के लिए मध्यस्थता करने में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के की प्रशंसा की. एक्स पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने उन 20 जीवित बंधकों की वापसी का भी स्वागत किया, जिन्हें दो वर्षों से हमास ने बंधक बनाकर रखा था. आज उन्हें मुक्त कर दिया गया. 

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा "हम दो साल से ज़्यादा समय तक बंधक बनाए रखने के बाद सभी बंधकों की रिहाई का स्वागत करते हैं. उनकी आज़ादी उनके परिवारों के साहस, राष्ट्रपति ट्रंप के अटूट शांति प्रयासों और प्रधानमंत्री नेतन्याहू के दृढ़ संकल्प का प्रतीक है. हम क्षेत्र में शांति लाने के राष्ट्रपति ट्रंप के ईमानदार प्रयासों का समर्थन करते हैं."

इसके अलावा, पीएम मोदी ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की मजबूत नेतृत्व शैली की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि यह समझौता न केवल बंधकों की आजादी सुनिश्चित करता है, बल्कि गाजा के लोगों के लिए राहत और स्थायी शांति का मार्ग प्रशस्त करता है. भारत ने हमेशा क्षेत्रीय स्थिरता का समर्थन किया है, और पीएम ने दोहराया कि "किसी भी रूप में आतंकवाद अस्वीकार्य है."

बंधकों की रिहाई

आज सुबह इजरायल पहुंचे इन 20 बंधकों की कहानी दिल दहला देने वाली है. दो वर्षों की कैद के बाद परिवारों से मिले ये लोग हमास के हमले के बाद 7 अक्टूबर 2023 से बंधक थे. ट्रंप के 20-सूत्री शांति प्लान के तहत यह रिहाई पहली कड़ी है, जिसमें इजरायली सेना की वापसी और फिलिस्तीनी कैदियों की अदला-बदली भी शामिल है. इजरायल में यह खबर उत्साह का संचार कर रही है, जहां राष्ट्रपति ने इसे "ऐतिहासिक विजय" करार दिया. हमास ने भी समझौते का स्वागत किया, लेकिन इजरायल से पूर्ण पालन की अपेक्षा जताई. हमास के पास अब कोई भी जिंदा इजराइली बंधक नहीं है. इसके बदले में इजराइल आज 250 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर दिया है.