menu-icon
India Daily

'मुझे माफ करें पापा, मैं जा रही हूं...', ससुरालवालों से तंग आकर महिला ने किया सुसाइड; पिता को भेजा आखिरी व्हाट्सएप मैसेज

तमिलनाडु के तिरुपुर जिले से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसने सबको झकझोर कर रख दिया है. यहां 27 साल की एक नवविवाहिता रिधन्या ने ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Newly Married Woman Commited Suicide
Courtesy: X

Newly Married Woman Commited Suicide: तमिलनाडु के तिरुपुर जिले से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसने सबको झकझोर कर रख दिया है. यहां 27 साल की एक नवविवाहिता रिधन्या ने ससुराल वालों की प्रताड़ना (harassment) से तंग आकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी पति और उसके माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है.

पुलिस के मुताबिक, रिधन्या ने रविवार को अपनी जान देने से पहले अपने पिता को सात व्हाट्सएप ऑडियो मैसेज भेजे थे. इन मैसेज में उन्होंने अपने इस भयानक फैसले के लिए माफी मांगी और ससुराल वालों द्वारा दहेज को लेकर की जा रही क्रूर प्रताड़ना का दर्दनाक खुलासा किया.

महिला ने पापा को भेजा व्हाट्सएप ऑडियो

रिधन्या ने अपने पिता को भेजे ऑडियो में कहा, 'कविन और उसके माता-पिता ने मुझे शादी के लिए फंसाने की साजिश रची थी. मैं उनकी हर रोज की मानसिक प्रताड़ना अब और बर्दाश्त नहीं कर पा रही हूं. मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं किससे बात करूं. कुछ लोग कहते हैं कि जिंदगी ऐसी ही होती है, समझौता कर लो. वे मेरे दर्द को नहीं समझते. हो सकता है कि आप लोगों को लगे मैं झूठ बोल रही हूं लेकिन मैं सच रह रही हूं, लेकिन मैं जिंदगी भर आप पर बोझ नहीं बनना चाहती. इस बार मैंने कोई गलती नहीं की. मुझे यह जिंदगी पसंद नहीं है.'

'आप और मां ही मेरी...'

रिधन्या ने आगे कहा, 'वे मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं और वह (कविन) मुझे शारीरिक रूप से यातना दे रहा है. मैं अपनी जिंदगी अब और नहीं जी सकती. आप और मां ही मेरी दुनिया हो. मेरी आखिरी सांस तक आप ही मेरी उम्मीद रहे, लेकिन मैंने आपको बहुत दुःख दिया. आप यह खुलकर नहीं बोल रहे हो लेकिन इस हाल में मुझे नहीं देख सकते हो. मैं आपके दर्द को समझ सकती हूं. मुझे माफ करें पापा, सब कुछ खत्म हो गया है. मैं जा रही हूं.'

कार में ही ले ली जान

पुलिस के अनुसार, रिधन्या रविवार को मोंडिपलायम में एक मंदिर जाने की बात कहकर घर से निकली थीं. रास्ते में रिधन्या ने अपनी गाड़ी रोकी और कीटनाशक गोलियां खा लीं. जब स्थानीय लोगों ने एक कार को लंबे समय तक एक ही जगह खड़ा देखा, तो उन्होंने सेयुर पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब वाहन की जांच की, तो रिधन्या कार के अंदर मृत मिलीं और उनके मुंह से झाग निकल रहा था.

पति समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रिधन्या के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा और मामला दर्ज कर लिया. इसके बाद रिधन्या के पति कविन कुमार, उसके पिता ईश्वरमूर्ति और माँ चित्रादेवी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि एक गारमेंट कंपनी चलाने वाले अन्नादुराई ने अपनी बेटी रिधन्या की शादी इसी साल अप्रैल में कविन कुमार से की थी. अन्नादुराई ने शादी में कथित तौर पर 100 सोवरेन (लगभग 800 ग्राम) सोने के गहने और 70 लाख रुपये की कीमत की एक वॉल्वो कार दहेज के रूप में दी थी.