menu-icon
India Daily

देश में बढ़ रहा कोरोना का खतरा, स्कूलों को दी गई सख्त हिदायत, आप भी रखें अपना और बच्चों का ख्याल

सभी स्कूलों को वायरस के आगे प्रसार को रोकने के लिए स्थापित सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की याद दिलाई जाती है.'सिक्किमएक अन्य अधिकारी ने बताया कि जिले में कोविड-19 के 58 सक्रिय मामले हैं, जबकि एक और व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Covid 19 affect
Courtesy: Pinterest

भारत में कोविड-19 के मामलों में हाल के हफ्तों में मामूली वृद्धि देखी गई है, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 11 नई मौतें दर्ज की गईं, जिसके साथ 1 जनवरी 2025 से अब तक कुल 108 मौतें हो चुकी हैं. हालांकि, मृत्यु दर 1% से कम (0.79%) है, जो चिंता का विषय नहीं है. अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पर बारीकी नजर रख रहे हैं और फिलहाल घबराने  की कोई जरूरत नहीं. हालात को देखते हुए स्कूलों को भी सख्त हिदायत दी गई हैं.  

परामर्श में कहा गया है कि यदि किसी व्यक्ति में दो दिन से अधिक समय तक खांसी, जुकाम या बुखार जैसे लक्षण दिखाई दें तो उसे डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए. 

सलाह जारी

सिक्किम शिक्षा विभागअधिकारियों ने सोमवार को बताया कि सरकार ने राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को कोविड-19 के प्रकोप के मद्देनजर एहतियाती कदम उठाने के लिए एक सलाह जारी की है.

शैक्षणिक संस्थानों और छात्रावासों के प्रमुखों को छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों की स्वास्थ्य स्थिति पर बारीकी से नजर रखने को कहा गया है. एक अधिकारी ने कहा, 'सभी सरकारी और निजी स्कूलों को छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए एहतियाती उपाय लागू करने होंगे.'

कक्षाएं निलंबित 

इसमें कहा गया है, 'कोविड-19 मामलों में अचानक वृद्धि होने की स्थिति में, मुख्य शिक्षा अधिकारी, मुख्यालय के साथ समन्वय करके, उचित स्वच्छता के लिए प्रभावित कक्षाओं को दो दिनों तक के लिए निलंबित कर सकते हैं.' 12 जून से शुरू होने वाली प्रथम सत्र की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए सभी स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे सर्दी, खांसी या बुखार के लक्षण वाले छात्रों को अलग परीक्षा कक्ष में बैठाकर उन्हें अलग रखें.

परामर्श में कहा गया है, 'सभी स्कूलों को वायरस के आगे प्रसार को रोकने के लिए स्थापित सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की याद दिलाई जाती है.'सिक्किमएक अन्य अधिकारी ने बताया कि जिले में कोविड-19 के 58 सक्रिय मामले हैं, जबकि एक और व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है.