menu-icon
India Daily

हाथ जोड़ा, आंखों में आंसू...लेफ्टिनेंट कर्नल पत्नी ने उत्तराखंड हेलीकॉप्टर क्रैश में मारे गए पायलट को दी अंतिम विदाई, Video

वीडियो में दीपिका चौहान अपने पति की फ्रेम की हुई तस्वीर पकड़े हुए हैं जिस पर माला लगी हुई है और लाल और पीले कपड़े में लिपटा हुआ है. वह अंतिम संस्कार जुलूस के आगे धीरे-धीरे चल रही हैं और आंसू रोकने की पूरी कोशिश कर रही हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Uttarakhand helicopter crash
Courtesy: Social Media

उत्तराखंड के केदारनाथ के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर के पायलट लेफ्टिनेंट कर्नल (सेवानिवृत्त) राजवीर सिंह चौहान के अंतिम संस्कार के समय जयपुर में शोक की लहर थी . भावभीनी श्रद्धांजलि के बीच उनकी पत्नी लेफ्टिनेंट कर्नल दीपिका चौहान का एक वीडियो ऑनलाइन लोगों के दिलों को झकझोर रहा है. इसमें वह अपने पति की तस्वीर को थामे हुए आंसू बहाती नजर आ रही हैं.

एएनआई ने लिखा लेफ्टिनेंट कर्नल राजवीर सिंह चौहान (सेवानिवृत्त) उन सात लोगों में से एक थे, जिनकी 15 जून को उत्तराखंड के केदारनाथ में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. शास्त्री नगर से उनकी पत्नी लेफ्टिनेंट कर्नल दीपिका चौहान, राजस्थान के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर और अन्य लोगों ने उनके अंतिम संस्कार में भाग लिया.

वीडियो में दीपिका चौहान अपने पति की फ्रेम की हुई तस्वीर पकड़े हुए हैं जिस पर माला लगी हुई है और लाल और पीले कपड़े में लिपटा हुआ है. वह अंतिम संस्कार जुलूस के आगे धीरे-धीरे चल रही हैं और आंसू रोकने की पूरी कोशिश कर रही हैं.

जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने कहा कि हमें आज सुबह लापता हेलीकॉप्टर के बारे में जानकारी मिली. हेलीकॉप्टर का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया. आर्यन एविएशन से संबंधित हेलीकॉप्टर केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी स्थित अपने बेस पर लौट रहा था जब घाटी में अचानक खराब मौसम की स्थिति का सामना करना पड़ा. पायलट ने हेलीकॉप्टर को घाटी से बाहर निकालने का प्रयास किया हालांकि, इस प्रयास के दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

इस दुर्घटना में 35 वर्षीय पायलट राजवीर सिंह चौहान की मौत हो गई. इस त्रासदी में महाराष्ट्र के तीन लोगों  राजकुमार सुरेश जायसवाल, 41 वर्षीय उनकी पत्नी श्रद्धा, 35 वर्षीय और उनकी बेटी काशी, 2 वर्षीय की जान चली गई. 66 वर्षीय विनोद देवी और उनकी 19 वर्षीय पोती तुस्ती सिंह की मौत हो गई. हेलीकॉप्टर में मंदिर समिति के सदस्य 46 वर्षीय विक्रम भी सवार थे, जिनकी इस हादसे में मौत हो गई.