menu-icon
India Daily

सिक्किम में आर्मी कैंप पर भूस्खलन, 3 की मौत; 6 सुरक्षाकर्मी लापता

उत्तर सिक्किम के छातेन इलाके में रविवार शाम को हुए भीषण भूस्खलन में कम से कम तीन लोग मारे गए और छह सुरक्षा कर्मी लापता हो गए. यह हादसा भारी बारिश के कारण हुआ.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Sikkim Landslide
Courtesy: X

Sikkim Landslide: उत्तर सिक्किम के छातेन इलाके में रविवार शाम को हुए भीषण भूस्खलन में कम से कम तीन लोग मारे गए और छह सुरक्षा कर्मी लापता हो गए. यह हादसा भारी बारिश के कारण हुआ. रक्षा अधिकारी के मुताबिक, भूस्खलन शाम करीब 7 बजे हुआ और इसके बाद से बचाव कार्य चल रहे हैं, लेकिन कठिन मौसम और Geographical Conditions के कारण राहत कार्य में मुश्किलें आ रही हैं.

अधिकारियों ने बताया कि अब तक तीन शव बरामद हो चुके हैं और चार लोग मामूली चोटों के साथ सुरक्षित निकाले गए हैं. उन्होंने कहा, 'हमारी टीम 24 घंटे राहत कार्य में जुटी हुई है और हम लापता सुरक्षा कर्मियों को ढूंढने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.' 

भूस्खलन ने मचाई तबाही

सिक्किम में पिछले कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे कई इलाकों में भूस्खलन और अन्य नुकसान की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. प्रशासन और बचाव दल नागरिकों और पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं. विशेष रूप से, उन पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की कोशिश की जा रही है जो बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में फंसे हुए हैं. वहीं, उत्तरी सिक्किम के लाचुंग से फंसे पर्यटकों के पहले बैच को सुरक्षित निकाल लिया गया है. रविवार को 18 वाहन फिडांग, लोअर ड्जोंगू पहुंचे, जहां उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.

बचाव कार्य

मंगन जिला कलेक्टर अनंत जैन ने खुद इस अभियान की निगरानी की और पर्यटकों के सुरक्षित घर लौटने को सुनिश्चित किया. स्थानीय प्रशासन, पुलिस, सेना, बीआरओ, आईटीबीपी, वन विभाग और पर्यटक संगठनों की संयुक्त टीम ने इस बचाव कार्य को संचालित किया. अब तक 284 पर्यटकों की गाड़ियां और 16 बाइक, जिसमें कुल 1,678 पर्यटक - 737 पुरुष, 561 महिलाएं और 380 बच्चे शामिल हैं - थेंग चेक पोस्ट से फिडांग की ओर सफलतापूर्वक रवाना हो चुके हैं.