Corona Cases In India: हर दिन भारत में कोरोना के एक्टिव मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, सोमवार सुबह तक देश में कोरोना के 3,961 एक्टिव मामले थे. इस बीच दिल्ली में एक दिन में 47 नए मामले सामने आए, जो कि एक दिन में सबसे बड़ी बढ़ोतरी
दिल्ली में कोरोना से एक और मौत हुई, जिसके बाद मृतकों की संख्या चार हो गई. दिल्ली में कुल इंफेक्टेड की संख्या 483 हो गई है. वहीं, देश के सबसे प्रभावित राज्य केरल में 1,435 एक्टिव मामले हैं, जबकि महाराष्ट्र में 506, दिल्ली में 483, पश्चिम बंगाल में 339 और गुजरात में 338 कोरोना के सक्रिय मामले हैं.
पिछले 24 घंटों में दिल्ली, केरल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में कोरोना से एक-एक मौत हुई है. दिल्ली में 22 साल की एक युवती की मौत हुई, जो पहले से ही फेफड़ों की बीमारी से जूझ रही थी. तमिलनाडु में 25 साल के युवक की मौत हुई, जबकि महाराष्ट्र में 44 साल के एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई. केरल में हुई मौत की जानकारी फिलहाल मिल नहीं पाई है.
केंद्र सरकार के सूत्रों ने बताया कि भारत में कोरोना की स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है और इंफेक्शन का लेवल कम है. अधिकांश मरीज घर पर इलाज कर रहे हैं और उनकी हालत स्थिर है, इसलिए अभी चिंता की कोई बात नहीं है.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल ने कहा कि पश्चिमी और दक्षिणी भारत से प्राप्त नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग में यह पाया गया कि कोरोना के इस नए उभार का कारण ओमिक्रॉन के सबवेरिएंट्स हैं, जो गंभीर बीमारी का कारण नहीं बन रहे हैं. वर्तमान में चार ओमिक्रॉन सबवेरिएंट्स – LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1 – पाए गए हैं, जिनमें से पहले तीन ज्यादा आम हैं.