संभावना है. वहीं पहाड़ों की बात करें तो कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है, जहां भूस्खलन का खतरा भी मंडरा रहा है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश देखने को मिल रही है. बारिश की वजह से न सिर्फ जलभराव देखने को मिल रहा है, बल्कि तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है. जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में बारिश हो रही है, तो कुछ इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है.
बीते दिन यूपी के कुछ जिलों में बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. भारतीय मौसम विभाग ने देश के कई इलाकों में गरज के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
हिमाचल और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में गरज के साथ बारिश का सिलसिला जारी है. आईएमडी ने गुरुवार को भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. ज्यादातर इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अगले 24 घंटों में बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, सिरमौर, सोलन और ऊना में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. यहां भी लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है.
आईएमडी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में अगले 48 घंटों में पूर्व से पश्चिम तक मौसम खराब होने की संभावना है. यूपी के सभी इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. पिछले एक दिन में कई जगहों पर हुई बारिश के कारण छोटी नदियों और नालों का जलस्तर भी बढ़ गया है.
मौसम विभाग के अनुसार केरल, कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी भारी बारिश हो सकती है.
इतना ही नहीं बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में भी बारिश हो सकती है. सिक्किम, मिजोरम और त्रिपुरा में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और पुडुचेरी में भी बारिश के आसार हैं.