menu-icon
India Daily
share--v1

MP के नए CM मोहन यादव और डिप्टी सीएम को शिवराज सिंह चौहान ने दी बधाई, जानिए क्या जाहिर की प्रतिक्रिया?

मध्य प्रदेश के नव नियुक्त मुख्यमंत्री मोहन यादव को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बधाई दिया है.

auth-image
Avinash Kumar Singh
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

हाइलाइट्स

  • शिवराज सिंह चौहान ने CM बनाए गए मोहन यादव को दी बधाई
  • शिवराज सिंह चौहान ने दोनों डिप्टी सीएम को दी बधाई

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के नव नियुक्त मुख्यमंत्री मोहन यादव को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बधाई दिया है. शिवराज सिंह चौहान ने बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य नई ऊंचाइयों पर प्रगति करेगा. मध्य प्रदेश को आज अपना नया मुख्यमंत्री मिल गया. नए मुख्यमंत्री मोहन यादव को हार्दिक बधाई.

शिवराज सिंह चौहान ने मोहन यादव को दी बधाई 

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा "कर्मठ साथी मोहन यादव जी को BJP विधायक दल की बैठक में मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री मनोनीत किये जाने पर हार्दिक बधाई. मुझे विश्‍वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में आप मध्यप्रदेश को प्रगति एवं विकास की नई ऊँचाइयों पर ले जायेंगे तथा जनकल्याण के क्षेत्र में नये कीर्तिमान रचेंगे. इस नई जिम्मेदारी के लिए बहुत-बहुत बधाई, शुभकामनाएं!"

जगदीश देवड़ा को CM शिवराज सिंह चौहान ने दी बधाई 

मध्य प्रदेश में सीएम के तौर पर मोहन यादव के नाम के ऐलान के साथ दो डिप्टी सीएम के नाम का ऐलान कर दिया गया है. राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा को डिप्टी सीएम की कमान सौंपी गयी है. जगदीश देवड़ा को डिप्टी सीएम बनाए जाने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा "साथी जगदीश देवड़ा जी को बीजेपी विधायक दल की बैठक में मध्यप्रदेश का उप मुख्यमंत्री मनोनीत किये जाने पर हृदय से बधाई. मुझे विश्‍वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन में आपकी कुशल नीतियां व अनुभव मध्‍यप्रदेश की प्रगति एवं विकास में अहम भूमिका निभाएगा. बहुत-बहुत शुभकामनाएं."

राजेंद्र शुक्ला को डिप्टी CM बनने पर शिवराज का बधाई संदेश 

वहीं बनाए गए दूसरे सीएम राजेंद्र शुक्ला को बधाई देते हुए शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा "साथी राजेंद्र शुक्ला जी, आपको मध्यप्रदेश का उप मुख्यमंत्री मनोनीत किये जाने पर हार्दिक बधाई. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके कुशल कार्यों और सकारात्मक सोच से प्रदेश के विकास को और अधिक गति मिलने के साथ ही जनकल्याण के काम निरंतर जारी रहेंगे. बहुत-बहुत शुभकामनाएं."

नरेंद्र सिंह तोमर को मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष बनाये जाने पर बधाई 

वहीं नरेंद्र सिंह तोमर को मध्य प्रदेश विधानसभा का स्पीकर की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. तोमर को विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पोस्ट पर लिखा "साथी नरेंद्र सिंह तोमर जी को मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर हार्दिक बधाई. आपका कुशल मार्गदर्शन व अनुभव निश्चय ही प्रदेश के विकास और जनहित के कार्यों को और अधिक गति देगा. आपको पुनः हृदय से बधाई"

विधायक दल की बैठक में CM और डिप्टी सीएम का ऐलान 

मध्य प्रदेश में विधायक दल की बैठक के बाद मोहन यादव को मध्य प्रदेश के अगले नए मुख्यमंत्री चुन लिया गया है. वहीं राजेंद्र शुक्ला और जगबीर देवड़ा बतौर डिप्टी सीएम शपथ लेंगे. CM बनाए गए मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं. मोहन यादव को संघ का करीबी बताया जाता है और वह ओबीसी समाज से आते है. वहीं डिप्टी सीएम बनाए गए जगदीश देवड़ा मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ से विधायक हैं और वह SC वर्ग से आते हैं. वहीं दूसरे डिप्टी सीएम बनाये गए राजेन्द्र शुक्ला रीवा सीट से विधायक हैं और वह ब्राह्मण समाज से ताल्लुक रखते है.