कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने पनामा में भारतीय सांस्कृतिक केंद्र का दौरा किया और वहां के खूबसूरत मंदिर में प्रार्थना की. यह दौरा तब हुआ जब प्रतिनिधिमंडल पनामा में था ताकि पाकिस्तान से उत्पन्न होने वाले आतंकवाद के खिलाफ भारत का रुख प्रस्तुत कर सके.
सरफराज अहमद ने की मंदिर में पूजा
The multi-party MPs’ delegation visited the Indian Cultural Centre in Panama City and offered devotions at the beautiful temple there. It was moving to see our Muslim colleague Sarfraz Ahmed join his Hindu and Sikh colleagues at the temple. As he later told the audience, “jab… pic.twitter.com/7sPcB6uSCD
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) May 28, 2025
पनामा में क्या बोले शशि थरूर
मंदिर दौरे से पहले, थरूर ने पनामा में भारतीय समुदाय को संबोधित किया और कहा कि भारत केवल शांति चाहता है, लेकिन “हमारे सीमा के दूसरी ओर के मित्र इस इच्छा का सम्मान नहीं करते.” उन्होंने कहा, “उन्होंने (पाकिस्तान ने) बार-बार हम पर हमला किया क्योंकि वे उस क्षेत्र को चाहते हैं जो हमारे नियंत्रण में है. यह भारत की संप्रभु सीमाओं का हिस्सा है, और हम इसे उन्हें नहीं देंगे, भले ही हमें बार-बार कीमत चुकानी पड़े.”
#WATCH | Panama | The all-party delegation led by Congress MP Shashi Tharoor offers prayers at a temple in Panama City. pic.twitter.com/7RX7VCOhBI
— ANI (@ANI) May 28, 2025
प्रतिनिधिमंडल में कौन-कौन शामिल
थरूर के अलावा, प्रतिनिधिमंडल में लोक जनशक्ति पार्टी की शांभवी चौधरी, जेएमएम के सरफराज अहमद, तेलुगु देशम पार्टी के जी एम हरिश बालायगी, भारतीय जनता पार्टी के शशांक मणि त्रिपाठी, तेजस्वी सूर्या, और भुवनेश्वर के लता, शिवसेना के मलिकार्जुन देवड़ा और मिलिंद देवड़ा, और अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत तरनजीत सिंह संधु शामिल हैं. यह प्रतिनिधिमंडल अपनी कूटनीतिक यात्रा के तीसरे चरण में पनामा पहुंचा था. इससे पहले यह अमेरिका और गुयाना गया था और अगले पड़ाव में ब्राजील और कोलंबिया जाएगा.