मालदा: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने सोने की तस्करी की एक बड़ी कोशिश नाकाम कर दी. BSF की 119 बटालियन के जवानों ने भारत–बांग्लादेश सीमा के पास एक अभियान चलाते हुए साइकिल के टायर में छिपाकर ले जाए जा रहे 7 सोने के बिस्कुट बरामद किए. इन बिस्कुटों का कुल वजन 816.41 ग्राम है, जिनकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 2 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. हालांकि, तस्कर मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा.
यह पूरी कार्रवाई 26 नवंबर 2025 को उस समय हुई, जब BSF को गुप्त सूत्रों से यह सूचना मिली कि एम. एस. पुर बॉर्डर आउट पोस्ट क्षेत्र के पास एक स्थानीय व्यक्ति सोना तस्करी की कोशिश कर सकता है. जानकारी मिलने के बाद BSF के जवान तुरंत सतर्क हो गए. उन्होंने इलाके में निगरानी बढ़ा दी और मुख्य रास्तों व सीमा की ओर जाने वाले मार्गों पर खास नजर रखनी शुरू कर दी.
दोपहर लगभग 2 बजकर 56 मिनट के आसपास जवानों ने एक व्यक्ति को साइकिल लेकर सीमा की ओर जाते हुए देखा. उसका व्यवहार संदिग्ध लग रहा था, इसलिए जवानों ने उसे रोक लिया और उसकी साइकिल की जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान जवानों को साइकिल के आगे वाले टायर में कुछ अजीब सा लगा. टायर सामान्य से ज्यादा फूला हुआ था और दबाने पर काफी कठोर महसूस हो रहा था. जवानों को शक हुआ कि इसके अंदर कुछ छिपाया गया है.
जैसे ही जवानों ने टायर को ध्यान से खंगालना शुरू किया, उसी समय संदिग्ध व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर साइकिल छोड़कर घनी आबादी वाले इलाके की ओर भाग गया. BSF ने तुरंत आसपास के क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन तस्कर हाथ नहीं आया. बाद में जब साइकिल के टायर को खोला गया, तो उसके अंदर से सात सोने के बिस्कुट निकले. BSF ने बरामद सोना आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए संबंधित विभाग को सौंप दिया है.
इस घटना से यह भी साफ हो गया कि तस्कर किस तरह नए और अनोखे तरीके अपनाकर सोना सीमा पार भेजने की कोशिश करते हैं, लेकिन जवानों की चौकसी और समय पर की गई कार्रवाई से एक बड़ी तस्करी को रोका जा सका.