menu-icon
India Daily
share--v1

भारत में सनातन पर जारी विवाद के बीच अमेरिका के इस शहर में 3 सितंबर का दिन 'सनातन धर्म दिवस' घोषित

तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म को लेकर दिये गए विवादित बयान के बाद बवाल मचा हुआ है. उनके इस बयान पर जमकर राजनीति हो रही है.

auth-image
Sagar Bhardwaj
भारत में सनातन पर जारी विवाद के बीच अमेरिका के इस शहर में 3 सितंबर का दिन  'सनातन धर्म दिवस' घोषित

नई दिल्ली: तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म को लेकर दिये गए विवादित बयान के बाद बवाल मचा हुआ है. उनके इस बयान पर जमकर राजनीति हो रही है.

सनातन का झंडा बुलंद करने वाली बीजेपी स्टालिन के इस बयान को लेकर विपक्षी गठबंधन इंडिया पर पूरी तरह से हमलावर है. बीजेपी अपने हर राजनीतिक मंच से बस यही बात दोहरा रही है कि इंडिया की मुंबई में हुई बैठक में सनातन धर्म को निशाना बनाने का फैसला लिया गया है.

भारत में सनातन को लेकर जारी बवाल के बीच अमेरिका के एक शहर ने 3 सितंबर को सनातन धर्म दिवस घोषित किया है.

अमेरिका के लुइसविले में 3 सितंबर सनातन धर्म दिवस घोषित

अमेरिकी शहर लुइसविले में हिंदू मंदिर में महाकुंभ अभिषेकम उत्सव के दौरान वहां के मेयर क्रेग ग्रीनबर्ग की ओर से डिप्टी मेयर बारबरा सेक्स्टन स्मिथ ने 3 सितंबर को ‘सनातन धर्म दिवस’ के रूप में मनाने का आधिकारिक ऐलान किया.

महाकुंभ अभिषेकम उत्सव में  परमार्थ निकेतन ऋषिकेश के अध्यक्ष परमपू्ज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती, श्रीश्री रविशंकर, साध्वी भगवति सरस्वती, उपराज्यपाल जैकलीन कोलमैन, उप प्रमुख स्टाफ कीशा डोरसी के साथ-साथ कई अन्य लोगों ने भी हिस्सा लिया.

सनातन डेंगू-मलेरिया, इसे खत्म किया जाना चाहिए- उदयनिधि स्टालिन

एमके स्टालिन के बेटे और तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने पिछले दिनों सनातन उन्मूलन सम्मेलन में शामिल होने के दौरान कहा था कि सनातन धर्म सामाजिक न्याय के खिलाफ है और इसे खत्म किया जाना चाहिये.

उन्होंने कहा था कि कुछ चीजों का केवल विरोध नहीं किया जाना चाहिए बल्कि उन्हें खत्म किया जाना चाहिए. हम डेंगू, मच्छरों, मलेरिया या कोरोना का केवल विरोध नहीं कर सकते, हमें उन्हें मिटाना होगा. इसी तरह हमको सनातन धर्म को मिटाना होगा. केवल विरोध करने के बजाय हमें उसे खत्म करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: 3 साल से कम उम्र के बच्चे को प्री-स्कूल भेजना गैरकानूनी, इसके लिए अभिभावक दोषी- गुजरात हाईकोर्ट