menu-icon
India Daily

अमेरिका से अवैध प्रवासियों को बेड़ियों में बांधकर भेजना शर्मनाक, ममता बनर्जी ने जताई नाराजगी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अमेरिका से अवैध प्रवासियों को बेड़ियों में बांधकर भारत वापस भेजे जाने की घटना को "शर्मनाक" करार दिया है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
mamata
Courtesy: x

Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अमेरिका से अवैध प्रवासियों को बेड़ियों में बांधकर भारत वापस भेजे जाने की घटना को "शर्मनाक" करार दिया है. उन्होंने इस अमानवीय व्यवहार पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि "इस तरह के व्यवहार से बचा जा सकता था".

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अमेरिका से निर्वासित लोगों को अमानवीय परिस्थितियों में वापस भेजे जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "निर्वासित लोगों को बेड़ियों में बांधकर भेजना बेहद शर्मनाक है. यह गंभीर चिंता का विषय है."

केंद्र सरकार पर सवाल

ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि "केंद्र सरकार को इन निर्वासित लोगों को इस प्रकार असहाय छोड़ने के बजाय उनके लिए विशेष विमानों की व्यवस्था करनी चाहिए थी". उन्होंने यह भी कहा कि सरकार यह सुनिश्चित कर सकती थी कि "पश्चिम बंगाल के नागरिकों के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाए".

राष्ट्रीय सुरक्षा पर टिप्पणी से इनकार

राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति के मुद्दों पर टिप्पणी करने से ममता बनर्जी ने इनकार किया, लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट किया कि अगर राज्य सरकार को मौका मिलता, तो वे "अपने लोगों को सम्मानपूर्वक वापस लाने की जिम्मेदारी" लेतीं. उन्होंने कहा, "अगर हमारे लोग तैनात होते, तो हम उन्हें वापस लाने की पूरी जिम्मेदारी ले सकते थे."

केंद्र सरकार की भूमिका

ममता बनर्जी का यह बयान उन खबरों की पृष्ठभूमि में आया है, जिनमें यह बताया गया था कि अमेरिका ने कई अवैध प्रवासियों को, जिनमें पश्चिम बंगाल के लोग भी शामिल थे, कठोर और अमानवीय परिस्थितियों में वापस भेजा. मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह इस मामले को गंभीरता से ले और भविष्य में "भारतीय नागरिकों के सम्मान और मानवाधिकारों" की सुरक्षा सुनिश्चित करे.