menu-icon
India Daily

Mohan Bhagwat on Tariff: 'ट्रंप ने भारत पर क्यों फोड़ा टैरिफ बम?', RSS प्रमुख मोहन भागवत ने दुनिया के सामने खोला रहस्य!

Mohan Bhagwat on Tariffs: अगस्त 2025 में दूसरा टैरिफ इस वजह से लगाया गया कि भारत रूस से तेल खरीद रहा है और अमेरिका का मानना है कि इससे यूक्रेन युद्ध को फंड मिलता है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Mohan Bhagwat on Trump tariffs
Courtesy: Pinterest

Mohan Bhagwat on Tariffs: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए रिकॉर्ड टैरिफ पर बड़ा बयान दिया है. नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि यह टैरिफ भारत के बढ़ते प्रभाव और संभावनाओं से डर का परिणाम है.

भागवत ने कहा, 'दुनिया में लोगों को डर लगता है, भारत बड़ा होगा तो हमारा क्या होगा? तो लगाओ टैरिफ, डर लगता है उनको.' उन्होंने आगे कहा कि व्यक्ति स्तर पर “मुझे चाहिए, हमें चाहिए” की मानसिकता ही राष्ट्रों के बीच झगड़े का कारण बनती है.

भारत देगा दुनिया को रास्ता

भागवत ने जोर देकर कहा कि आज दुनिया को सही दिशा दिखाने वाला कोई चाहिए और यह भूमिका केवल भारत निभा सकता है. उन्होंने भारतीय समाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां लोग अभाव में भी संतुष्ट रहते हैं और यही भारत की असली ताकत है.

ट्रंप ने क्यों लगाया 50% टैरिफ?

साल 2025 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर अब तक का सबसे ऊंचा 50% टैरिफ लगाया. जुलाई 2025 में लागू पहले टैरिफ को 'रिसिप्रोकल टैरिफ' नीति का हिस्सा बताया गया, जिसके तहत भारत के ऊंचे टैरिफ और व्यापार घाटे का जवाब देना था.

अगस्त 2025 में दूसरा टैरिफ इस वजह से लगाया गया कि भारत रूस से तेल खरीद रहा है और अमेरिका का मानना है कि इससे यूक्रेन युद्ध को फंड मिलता है.

इन फैसलों के बाद भारतीय निर्यात अमेरिका में महंगे हो गए हैं और यह अमेरिका के किसी भी बड़े व्यापारिक साझेदार पर लगाया गया सबसे ऊंचा टैरिफ माना जा रहा है.