कौन हैं सीपी राधाकृष्णन? छात्र आंदोलन से 15वें उपराष्ट्रपति बनने तक का सफर
Reepu Kumari
2025/09/12 09:55:16 IST
धनखड़ के इस्तीफे के बाद हुआ चुनाव
जगदीप धनखड़ के अचानक स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफे के बाद मध्यावधि चुनाव कराना पड़ा, जिसमें राधाकृष्णन ने जीत दर्ज की.
Credit: Pinterest उपराष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण
सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में पद की शपथ ली. समारोह में कई वरिष्ठ नेता और गणमान्य हस्तियां मौजूद रहीं.
Credit: xचुनाव में शानदार जीत
9 सितंबर को हुए चुनाव में उन्होंने विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों के बड़े अंतर से हराकर जीत हासिल की.
Credit: Pinterest महाराष्ट्र राज्यपाल पद से इस्तीफा
उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद राधाकृष्णन ने महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया. अब गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
Credit: xछात्र आंदोलन से राजनीतिक सफर की शुरुआत
राधाकृष्णन का सार्वजनिक जीवन छात्र आंदोलनों से शुरू हुआ. बाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और फिर भाजपा संगठन से जुड़कर उन्होंने राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाई.
Credit: xभाजपा संगठन में अहम भूमिका
वह 2004 से 2007 तक तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष रहे. इस दौरान उन्होंने 93 दिनों में 19,000 किलोमीटर की रथ यात्रा निकाली, जिसका उद्देश्य सामाजिक और राष्ट्रीय मुद्दों को उठाना था.
Credit: xसंसद और राज्यों में योगदान
राधाकृष्णन दो बार लोकसभा सांसद रहे. राज्यपाल के रूप में उन्होंने महाराष्ट्र, झारखंड, तेलंगाना और पुडुचेरी में जिम्मेदारियां संभालीं.
Credit: Pinterestअंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की आवाज
2004 में उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया और ताइवान जाने वाले पहले संसदीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बने.
Credit: x 'तमिलनाडु का मोदी'
अपनी विनम्रता और संगठनात्मक क्षमता के कारण समर्थक उन्हें 'तमिलनाडु का मोदी' कहते हैं. वह ओबीसी समुदाय कोंगु वेल्लार से आते हैं और दक्षिण भारत में भाजपा के विस्तार में अहम भूमिका निभा चुके हैं.
Credit: Pinterest