menu-icon
India Daily

'अभी मिशन पर हूं, भारत आकर बात करेंगे', कांग्रेस नेताओं की आलोचनाओं पर बोले शशि थरूर

कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल इन दिनों में ब्राजील में है, जो भारत की आतंकवाद के खिलाफ कठोर नीति को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करने के लिए सक्रिय है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Shashi tharoor
Courtesy: x

Shashi tharoor: कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल इन दिनों में ब्राजील में है, जो भारत की आतंकवाद के खिलाफ कठोर नीति को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करने के लिए सक्रिय है. यह प्रतिनिधिमंडल पनामा, गुयाना और कोलंबिया की यात्रा के बाद रविवार को ब्राजील पहुंचा.

इस यात्रा का उद्देश्य भारत की वैश्विक पहुंच को मजबूत करना और आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति को विश्व समुदाय तक पहुंचाना है. थरूर ने बताया कि यह मिशन भारत की एकजुटता और आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ संकल्प को दर्शाता है. ब्राजील के बाद यह प्रतिनिधिमंडल अगले हफ्ते अमेरिका की यात्रा पर जाएगा. 

आलोचनाओं पर थरूर का जवाब

भारत में, खासकर कांग्रेस पार्टी के भीतर, शशि थरूर के इस मिशन को लेकर कुछ आलोचनाएं सामने आई हैं. जब उनसे इस बारे में पूछा गया, तो थरूर ने साफ़ किया कि उनका ध्यान वर्तमान में अपने मिशन पर केंद्रित है. समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से थरूर ने कहा, "इसमें कोई शक नहीं है कि एक संपन्न लोकतंत्र में, टिप्पणियां और आलोचनाएं होना स्वाभाविक है. लेकिन मुझे लगता है कि इस समय हम इस पर ज़्यादा ध्यान नहीं दे सकते. जब हम भारत वापस आएंगे., तो हमारे पास अपने सहकर्मियों, आलोचकों और मीडिया से बात करने का मौका होगा.'

कांग्रेस की आपत्ति

कांग्रेस पार्टी ने शशि थरूर की इस प्रतिनिधिमंडल के नेतृत्व में नियुक्ति का स्वागत नहीं किया. पार्टी ने दावा किया कि केंद्र सरकार ने प्रतिनिधिमंडल के चयन के लिए उनके द्वारा सुझाए गए नामों को नजरअंदाज किया. इस मुद्दे ने राजनीतिक हलकों में चर्चा को जन्म दिया है. 

जयराम रमेश का विवादित बयान

इस बीच, कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने एक विवादित टिप्पणी में कहा, "हमारे सांसद घूम रहे हैं और आतंकी भी घूम रहे हैं.' इस बयान पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कड़ी आपत्ति जताई. पूनावाला ने इसे "शर्मनाक, निंदनीय और निरर्थक" करार देते हुए संसद की विशेषाधिकार समिति से तत्काल कार्रवाई की मांग की.