menu-icon
India Daily

प्रिविलेज मोशन पर पूछा सवाल तो रेणुका चौधरी करने लगी- 'भौं भौं', देखें वीडियो

रेणुका चौधरी द्वारा संसद परिसर में एक पिल्ले को लाने पर विवाद खड़ा हो गया है. भाजपा ने इसे नियमों का उल्लंघन बताते हुए कार्रवाई की मांग की है. चौधरी ने कहा कि उन्होंने पिल्ले को सड़क दुर्घटना से बचाया था.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
प्रिविलेज मोशन पर पूछा सवाल तो रेणुका चौधरी करने लगी- 'भौं भौं', देखें वीडियो
Courtesy: @ANI X account

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी इन दिनों अपने पालतू कुत्ते को संसद भवन परिसर में लाने को लेकर विवादों में हैं. शीतकालीन सत्र के पहले दिन वे अपनी कार में एक छोटे पिल्ले को लेकर संसद पहुंचीं, जिसके बाद भाजपा ने इसे संसद के नियमों का उल्लंघन बताते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की. अब यह मामला इतना बढ़ गया है कि राज्यसभा में उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाया जा सकता है.

बुधवार को जब संसद परिसर में उनसे पूछा गया कि उनके खिलाफ प्रिविलेज मोशन लाया जा रहा है, तो रेणुका चौधरी ने किसी टिप्पणी के बजाय सिर्फ “भौं भौं...” कहा और वहां से चली गईं. उनके इस जवाब के बाद विवाद और गहरा गया. इससे पहले राहुल गांधी ने भी इस मुद्दे पर तंज कसते हुए कहा था कि लगता है अब चर्चा का सबसे बड़ा विषय यही रह गया है.

बीजेपी सांसद उनके इस प्रतिक्रिया पर क्या कहा?

बीजेपी सांसद अतुल गर्ग ने इस प्रतिक्रिया पर कहा कि रेणुका चौधरी अपनी आवाज और अंदाज को लेकर पहले से चर्चित रही हैं. वहीं भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि किसी सांसद को अपने पालतू को लाकर तमाशा नहीं करना चाहिए. पाल ने आरोप लगाया कि विशेषाधिकार का दुरुपयोग हुआ है और इस पर कार्रवाई जरूरी है.

रेणुका चौधरी ने सफाई में क्या कहा?

रेणुका चौधरी ने इस मामले पर सफाई देते हुए बताया कि जिस पिल्ले को वे लेकर आईं, उसे उन्होंने रास्ते में एक दुर्घटना के बाद बचाया था. उन्होंने कहा कि स्कूटर और कार की टक्कर के बाद पिल्ला डरा हुआ सड़क पर इधर उधर भाग रहा था और चोट लगने का खतरा था. इसलिए उन्होंने उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर संसद तक ले आईं और बाद में उसे घर भिजवा दिया.

उन्होंने भाजपा की आपत्तियों पर तीखा जवाब देते हुए कहा कि असली काटने वाले तो संसद के अंदर बैठे हैं और एक मूक जीव की मदद को इतना बड़ा मुद्दा बनाना अनुचित है.

शहजाद पूनावाला ने क्या कहा?

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी इसे संसद की गरिमा के खिलाफ बताते हुए आरोप लगाया कि रेणुका चौधरी अपने बयानों से सांसदों और कर्मचारियों का अपमान कर रही हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस संसद में चर्चा से बचने के लिए नाटक कर रही है और इस पर माफी मांगनी चाहिए.