menu-icon
India Daily

देश के इन 8 राज्यों में भीषण शीतलहर का कहर, IMD ने जारी किया अलर्ट; जानें वेदर अपडेट

देश के आठ राज्यों में 3 दिसंबर से भीषण शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है. दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और महाराष्ट्र के हिस्सों में तापमान में भारी गिरावट आएगी.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
देश के इन 8 राज्यों में भीषण शीतलहर का कहर, IMD ने जारी किया अलर्ट; जानें वेदर अपडेट
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में मौसम ने अचानक करवट बदल दी है और अब लोगों को कड़ाके की ठंड के लिए तैयार रहने की जरूरत है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 3 दिसंबर से देश के आठ बड़े राज्यों में भीषण शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. इन राज्यों में राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और महाराष्ट्र के कुछ हिस्से शामिल हैं.

मौसम विभाग का कहना है कि इन इलाकों में अगले चार से पांच दिनों तक सामान्य से अधिक ठंड महसूस की जा सकती है. इसके साथ ही तापमान में तेज गिरावट दर्ज की जाएगी. विभाग ने चेतावनी दी है कि यह स्थिति गंभीर हो सकती है और लोगों को पूरी सावधानी बरतनी होगी.

दिल्ली में कैसी होगी मौसम की स्थिति?

दिल्ली में 3 दिसंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. सुबह के समय शीतलहर की स्थिति बनेगी और हवा की रफ्तार 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा जैसी समस्या वाले लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है. यूपी में भी ठंड का कहर बढ़ने वाला है और कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट लागू कर दिया गया है. 

यूपी-बिहार में कितना रहेगा तापमान?

कानपुर, आगरा, इटावा, टुंडला, मुजफ्फरनगर और बाराबंकी में विशेष सावधानी की जरूरत होगी. अगले सप्ताह यूपी में अधिकतम तापमान 20 डिग्री से नीचे जाने की संभावना है. बिहार के सीमांचल क्षेत्र में पूर्णिया, किशनगंज, अररिया और कटिहार में कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों में तापमान अचानक गिर सकता है जिससे बच्चों और बुजुर्गों के लिए जोखिम बढ़ जाएगा.

पहाड़ी क्षेत्रों में कैसी है मौसम की स्थिति?

राजस्थान में शेखावाटी क्षेत्र यानी सीकर, चूरू और झुंझुनू में 3 दिसंबर से भीषण शीतलहर चलने की चेतावनी दी गई है. मध्य प्रदेश में भोपाल, इंदौर और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में शीतलहर तेज होगी. यहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे जा सकता है और हवा की रफ्तार भी बढ़ने की संभावना है. उत्तराखंड में नैनीताल, मसूरी और रुद्रप्रयाग में तापमान 5 डिग्री से नीचे जा सकता है. 

हिमाचल प्रदेश में शिमला और मनाली में भारी बर्फबारी के आसार हैं जिससे यात्रा पर प्रभाव पड़ सकता है. मौसम विभाग ने लोगों को अत्यधिक सतर्क रहने की सलाह दी है.