menu-icon
India Daily

Rajya Sabha Election 2024: यूपी से सुधांशू त्रिवेदी, बिहार से भीम सिंह, भाजपा ने जारी की 14 उम्मीदवारों की लिस्ट

Rajya Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी की ओर से बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल से अपने राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है.

auth-image
India Daily Live
Rajya Sabha Election 2024, BJP, BJP Rajya Sabha candidates, BJP List, BJP Rajya Sabha

Rajya Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी ने रविवार देर शाम आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. राज्यसभा चुनाव 27 फरवरी को होगा. साल 2022 में कांग्रेस छोड़ने वाले आरपीएन सिंह को भाजपा के टिकट पर उत्तर प्रदेश से नामांकन भरेंगे.

भाजपा की लिस्ट से सुशील कुमार मोदी का नाम गायब है, लेकिन उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया है कि देश में ऐसे बहुत कम कार्यकर्ता हैं, जिन्हें 33 साल से लगातार सदनों में भेजा गया हो. सुशील कुमार मोदी ने बिहार से नामांकन के लिए भीम सिंह और धर्मशीला गुप्ता को बधाई दी है. साथ ही कहा है कि मैं हमेशा पार्टी का आभारी रहूंगा और पहले की तरह काम करूंगा.

ये है पूरी लिस्ट

  • बिहार: डॉ. धर्मशीला गुप्ता, डॉ. भीम सिंह
  • छत्तीसगढ़: राजा देवेद्र प्रताप सिंह
  • हरियाणा: सुभाष बराला
  • कर्नाटक: नारायण कृष्णसा भंडगे
  • उत्तर प्रदेश: सुधांशु त्रिवेदी, आरपीएन सिंह, चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत, नवीन जैन
  • उत्तराखंड: महेंद्र भट्ट
  • पश्चिम बंगाल: समिक भट्टाचार्य

टीएमसी ने भी की है 4 नामों की घोषणा 

रविवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की ओर से भी अपने राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है. इनमें पत्रकार सागरिका घोष, पार्टी नेता सुष्मिता देव, मौजूदा राज्यसभा सांसद नदीमुल हक और पार्टी की वरिष्ठ नेता ममता बाला ठाकुर का नाम शामिल है.