menu-icon
India Daily

जेल में हैं केजरीवाल, इधर पार्षद के लेकर पूर्व मंत्री तक BJP में चले गए, AAP को लगा बड़ा झटका

AAP Leaders Joins BJP: दिल्ली में AAP को बड़ा झटका लगा है. पूर्व मंत्री राजकुमार आनंद, मौजूदा विधायक करतार सिंह तंवर समेत कई नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं. राजकुमार आनंद दिल्ली सरकार में मंत्री हुआ करते थे. आबकारी नीति मामले में उनसे भी पूछताछ की गई थी. लोकसभा चुनाव में वह बसपा के टिकट पर चुनाव में उतरे थे लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली.

auth-image
Edited By: India Daily Live
AAP Leaders Joins BJP
Courtesy: Social Media

दिल्ली की सत्ता पर लंबे समय से काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) इन दिनों संकट से गुजर रही है. पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जेल में हैं. आबकारी नीति के मामले में कई अन्य नेताओं से भी पूछताछ हो चुकी है. ऐसे ही एक नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री रहे राजकुमार आनंद अब AAP से बहुजन समाज पार्टी और फिर बसपा से BJP में पहुंच गए हैं. राजकुमार आनंद के साथ-साथ छतरपुर के विधायक करतार सिंह तंवर और कुछ अन्य नेता भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं. दूसरी तरफ, आम आदमी पार्टी लगातार आरोप लगा रही है कि उसके नेताओं को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है.

आज बीजेपी में शामिल हुए लोगों में पूर्व मंत्री राजकुमार आनंद, उनकी पत्नी और पूर्व विधायक वीणा आनंद, छतरपुर से मौजूदा विधायक करतार सिंह तंवर, AAP पार्षद उमेद सिंह फोगाट के अलावा रत्नेश गुप्ता और सचिन राय के नाम शामिल हैं. ये नेता दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हो गए. अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले इसे आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

मुश्किल दौर में है आम आदमी पार्टी

केजरीवाल के करिश्मे की बदौलत आम आदमी पार्टी ने 2020 और 2025 में दिल्ली में बंपर बहुमत हासिल किया था. अब आबकारी नीति मामले में सीएम केजरीवाल से पहले पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी जेल जा चुके हैं और अभी तक बाहर नहीं आ पाए हैं. इसी केस में संजय सिंह भी जेल गए थे लेकिन वह जमानत पर बाहर आ गए हैं. इस दौरान लोकसभा चुनाव भी हुए, AAP ने कांग्रेस से गठबंधन भी किया लेकिन इस गठबंधन को दिल्ली में सफलता नहीं मिली.

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मंत्री पद छोड़ने वाले राजकुमार आनंद बहुजन समाज पार्टी (BSP) में शामिल हुए थे. बीएसपी ने उन्हें नई दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़ाया लेकिन वह सिर्फ 5629 वोट ही पा सके. यहां से बीजेपी की बांसुरी स्वराज ने जीत हासिल की. AAP के सोमनाथ भारती दूसरे नंबर पर रहे थे. बता दें कि राजकुमार आनंद दिल्ली सरकार में समाज कल्याण और SC/ST मामलों के मंत्री हुआ करते थे. इस्तीफा देते हुए उन्होंने कहा था कि AAP भ्रष्टाचारी पार्टी बन चुकी है और वह इस भ्रष्टाचार से अपना नाम नहीं जोड़ सकते.