menu-icon
India Daily
share--v1

Rajasthan: भरतपुर में दिनदहाड़े युवक की हत्या, जमीनी विवाद में दबंगों ने ट्रैक्चर से कुचला

Bharatpur Land Dispute Murder: राजस्थान के भरतपुर में बेखौफ दबंगों ने एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी. युवक को ट्रैक्चर से आठ बार कुचला गया.

auth-image
Amit Mishra
Rajasthan: भरतपुर में दिनदहाड़े युवक की हत्या, जमीनी विवाद में दबंगों ने ट्रैक्चर से कुचला

Rajasthan Land Dispute Murder: राजस्थान के भरतपुर से दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. बयाना के सदर थाना इलाके के गांव अड्डा में दो पक्षों में जमीन विवाद की रंजिश हत्या की वजह बन गई. एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी ट्रैक्टर चालक ने जमीन पर पड़े युवक पर आठ बार आगे-पीछे करके ट्रैक्टर चढ़ाया. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक युवक निरपत गुर्जर पुत्र अतर सिंह के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एंबुलेंस से बयाना सीएचसी भेजा गया.

जमीन को लेकर चल रहा था विवाद

पुलिस के मुताबिक, अड्डा गांव के बहादुर गुर्जर और अतर सिंह गुर्जर पक्षों के बीच पिछले काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इसी विवाद को लेकर बुधवार सुबह करीब आठ बजे दोनों पक्ष फिर से आमने-सामने हो गए. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर पथराव कर दिया. फायरिंग की आवाज भी सुनी गई थी. झगड़े के दौरान निरपत नाम का युवक जमीन पर गिर गया, तभी बहादुर पक्ष के एक युवक ने जमीन पर गिरे पड़े निरपत के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. रोकने के बावजूद आरोपी ट्रैक्टर चालक नहीं रुका और आठ बार जमीन पर गिरे निरपत के ऊपर ट्रैक्टर के पहिए चढ़ाए. निरपत की मौके पर मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: INDI गठबंधन में सीट शेयरिंग पर अगर-मगर, मल्लिकार्जुन खरगे बोले- ‘5 स्टेट के इलेक्शन होने दो फिर देखेंगे’

पहले भी हुआ था विवाद

जमीन को लेकर चार दिन पहले बहादुर और अतर सिंह गुर्जर पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसमें बहादुर और उसका छोटा भाई जनक गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घटना को लेकर बहादुर के बेटे दिनेश ने दूसरे पक्ष के अतर सिंह और उसके बेटों निरपत, विनोद, दामोदर और रिश्तेदार ब्रजराज के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज कराया था. ताजा घटना में कुछ अन्य लोग भी घायल हुए हैं.

'जंगलराज में तब्दील प्रदेश'

वहीं इस पूरे मामले पर सियासत भी शुरू हो गई है. बीजेपी नेता अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, '' भरतपुर के बयाना में एक व्यक्ति को वीभत्स तरीके से दस बार ट्रैक्टर से कुचलकर मारने की वीभत्स घटना ह्रदय को झकझोर देने वाली है. गहलोत जी की नाकामियों के कारण प्रदेश में अपराध और अपराधी दोनों ही बेलगाम हो चुके हैं. पूरा प्रदेश जंगलराज में तब्दील हो गया है.''

 

यह भी पढ़ें: कत्लेआम के बाद हमास आतंकी ने घर किया फोन- 'डैड मैंने 10 यहूदियों को मार डाला'...सुनें पूरी रिकॉर्डिंग
 

पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें