menu-icon
India Daily

ताज एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, आग बुझाने पहुंचीं दमकल की 6 गाड़ियां

राजधानी दिल्ली में तुगलकाबाद-ओखला के बीच  ताज एक्सप्रेस के 4 डिब्बों में आग लग गई. उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Massive fire breaks out in Taj Express
Courtesy: ani

राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे तुगलकाबाद-ओखला के बीच ताज एक्सप्रेस के 4 डिब्बों में आग लग गई. उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि आग बुझाने के लिे कुल 6 फायर टेंडरों को घटनास्थल पर भेजा गया है.  डीसीपी रेलवे ने कहा, किसी भी व्यक्ति को कोई चोट या नुकसान नहीं हुआ है.

 

दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के एक अधिकारी ने कहा, 'हमें शाम 4.24 बजे ताज एक्सप्रेस ट्रेन के चार डिब्बों में आग लगने की सूचना मिली, आठ दमकल गाड़ियों को काम पर लगाया गया है और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं.' दिल्ली दमकल विभाग ने बताया कि दमकल कर्मी आग बुझाने में लगे हुए हैं. सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं.

ट्रेन के डिब्बों में आग कैसे लगी. फिलहाल इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

ऐसे बची यात्रियों की जान
जानकारी के मुताबिक, आग लगने की सूचना मिलते ही एहतियात के तौर पर ट्रेन को रोक दिया गया और रेलवे के कर्मचारियों ने तुरंत फुर्ती दिखाते हुए ट्रेन के बाकी डिब्बों को जलते हुए डिब्बों से अलग कर दिया, जिसकी वजह से बड़ा हादसा होने से  टल गया. जैसे ही ट्रेन रुकी डिब्बों में सवार यात्री दूसरे डिब्बों में चढ़ गए और इस तरह से उनकी जान बच गई.