menu-icon
India Daily
share--v1

Rajasthan Elections: बीएसपी ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, 43 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान

Rajasthan Assembly Election: बहुजन समाजवादी पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के 43 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. पार्टी राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित करेगी.

auth-image
Amit Mishra
Rajasthan Elections: बीएसपी ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, 43 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान

Rajasthan Assembly Elections 2023 BSP List: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) ने प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की है. इस सूची में पार्टी की ओर से 43 सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं. बीएसपी ने राजस्थान में अब तक 140 प्रत्याशी घोषित किए हैं. पार्टी की ओर से 97 प्रत्याशियों के नाम पहले ही घोषित किए जा चुके थे. अब 43 उम्मीदावारों का एलान और कर दिया गया है. पार्टी की राजस्थान इकाई के कॉर्डिनेटर भगवान सिंह बाबा ने बताया कि पार्टी राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित करेगी.

इन उम्मीदवारो के नाम का हुआ ऐलान

बीएसपी  की नई लिस्ट में जैतारण से सरोज मेघवाल, सूरसागर से राजेंद्र सिंह, जोधपुर से सुनीता, श्रीगंगानगर से परमानन्द, शेरगढ़ से जुझाराम, भीलवाड़ा से कल्पना रेनू चनान, शिव से जयराम, पचपदरा से मुखतयार अली, बायतु से छगनाराम, पाली से संदेश पंवार, मांडल से रामेश्वर जाट, मांडलगढ़ से बकतावर, शाहपुरा से रमेश मेघवाल, सहाड़ा से कालूख, आसिंद से इंद्रा देवी चौधरी, जालौर से ओमप्रकाश चौहान, सांचोर से शमशेर अली सैय्यद, भीनमाल से कृष्ण कुमार देवासी, आहोर से मसराराम और रानीवाड़ा विधानसभा सीट से लाखाराम चौधरी को प्रत्याशी घोषित किया गया है.  

 

हनुमानगढ़ से कैलाश, बिलाड़ा से श्यामलाल चौहान, लूणी से राजूराम, ओसिया से श्याम नवीन, भोपालगढ़ से रणजीत चौहान, सरदारपुरा से दलपत चौहान, पुष्कर से शाहबुद्दीन, अजमेर दक्षिण से हेमंत कुमार सोलंकी, नसीराबाद से मुकेश कुमार, लोहावट से भंवर लाल भील, फलोदी से हरीराम फुलवारिया, अजमेर उत्तर से सुशीला, किशनगढ़ से रामनिवास, ब्यावर से शिवानी, बाली से हेमंत कुमार, सुमेरपुर से जीवाराम राणा को प्रत्याशी घोषित किया गया है.

यह भी पढ़ें: MP Election: ज्योतिरादित्य सिंधिया का सियासी वार, बोले- ‘BJP ने जो 15 महीनों में किया कांग्रेस वो 55 साल में नहीं कर पाई’

पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें