menu-icon
India Daily

अगले कुछ घंटे में फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली में बारिश के आसार, मौसम रहेगा सुहाना

सावन के पावन महीने की शुरुआत होते ही राजधानी दिल्ली और एनसीआर में मौसम ने करवट ले ली है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों तक रुक-रुक कर बारिश की संभावना जताई है. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम समेत कई क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इससे तापमान में गिरावट आएगी और मौसम सुहाना बना रहेगा.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
rain
Courtesy: web

सावन का महीना शुरू हो गया है और इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर में मानसून की बारिश ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग ने राजधानी समेत आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. दिल्लीवासियों के लिए राहत की बात यह है कि अगले चार से पांच दिनों तक बारिश के चलते तापमान में गिरावट आएगी और गर्मी से राहत मिलेगी.

भारतीय मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि दिल्ली-NCR में 16 जुलाई तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. हालांकि यह बारिश लगातार नहीं होगी, लेकिन समय-समय पर तेज या हल्की बूंदाबांदी होने की पूरी संभावना है. विशेष रूप से नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में कभी भी तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि जरूरत पड़ने पर जल्द ही येलो या रेड अलर्ट भी जारी किया जा सकता है.

सावन में बारिश सामान्य होती है

सावन के महीने में वैसे भी बारिश सामान्य मानी जाती है, और भगवान शिव की अराधना के इस माह में भक्तगण बारिश को आशीर्वाद मानते हैं. इस बीच लोगों को यह सलाह दी जा रही है कि वे मौसम की जानकारी पर नज़र बनाए रखें और बिना जरूरत के खुले में यात्रा करने से बचें.

मौसम होगा सुहावना

बारिश के चलते राजधानी और एनसीआर में तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. अगले कुछ दिनों तक दिल्ली का न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस तक बना रहेगा. हल्की बारिश और बादलों के बीच सूरज की झलक मिलती रहेगी, जिससे मौसम और भी खुशनुमा बना रहेगा. मौसम में ठंडक के कारण लोगों को थोड़ी राहत महसूस हो रही है.

इन राज्यों में भी हो सकती है बारिश

केवल दिल्ली-NCR ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों में भी बारिश के आसार जताए गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह और पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में भी बारिश होने की संभावना है. पहाड़ी क्षेत्रों में, जहां पहले से ही लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित है, वहां हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है. ऐसे में लोगों को भूस्खलन और जलजमाव जैसी समस्याओं से सतर्क रहने की जरूरत है.