menu-icon
India Daily

Ashish Chanchlani Elli Avram: एली अवराम को गोद में उठाकर आशीष चंचलानी ने लगाई अपने रिश्ते पर मुहर? फैंस ने दे दिए ऐसे रिएक्शन

आशीष और एली को पहली बार फरवरी में एल लिस्ट 2025 इवेंट में एक साथ देखा गया था, जिसके बाद दोनों के रिश्ते की चर्चाएं शुरू हुई थीं. उस समय फैंस को लगा कि शायद दोनों किसी प्रोजेक्ट पर साथ काम कर रहे हैं, लेकिन अब इस तस्वीर ने साफ कर दिया कि दोनों का रिश्ता प्यार का है. फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन दिए.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Ashish Chanchlani Elli Avram
Courtesy: social media

Ashish Chanchlani Elli Avram: यूट्यूबर आशीष चंचलानी और बॉलीवुड अभिनेत्री एली अवराम की एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. 12 जुलाई 2025 को आशीष ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह एली को गोद में उठाए नजर आए. एली के हाथ में फूलों का गुलदस्ता था और दोनों किसी खूबसूरत यूरोपियन शहर में एक नदी के किनारे पोज दे रहे थे. तस्वीर के साथ आशीष ने सिर्फ "Finally" लिखा, जिसने फैंस को झटका देने के साथ-साथ बड़ा सरप्राईज भी दे दियाय इस पोस्ट ने उनके रिश्ते की अफवाहों पर मुहर लगा दी है.

एली अवराम संग आशीष चंचलानी ने कंफर्म किया रिश्ता!

आशीष और एली को पहली बार फरवरी में एल लिस्ट 2025 इवेंट में एक साथ देखा गया था, जिसके बाद दोनों के रिश्ते की चर्चाएं शुरू हुई थीं. उस समय फैंस को लगा कि शायद दोनों किसी प्रोजेक्ट पर साथ काम कर रहे हैं, लेकिन अब इस तस्वीर ने साफ कर दिया कि दोनों का रिश्ता प्यार का है. फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन दिए. एक फैन ने लिखा, "आशीष भाई ने तो बम फोड़ दिया! एली भाभी पक्की!" वहीं कुछ ने इसे प्रमोशनल पोस्ट समझकर पूछा, "ये प्रैंक तो नहीं ना?"

आशीष, जिनके यूट्यूब पर 3 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं, अपनी कॉमेडी और मजेदार कंटेंट के लिए मशहूर हैं. वहीं एली अवराम 'किस किसको प्यार करूं' और 'फ्रॉड सइयां' जैसे गानों में अपनी अदाओं के लिए जानी जाती हैं. दोनों की जोड़ी को देखकर फैंस काफी खुश भी हैं, लेकिन कुछ ने यह भी अनुमान लगाया कि यह किसी म्यूजिक वीडियो या फिल्म का प्रमोशन हो सकता है.

फैंस ने दे दिए ऐसे रिएक्शन

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, "आशीष और एली की केमिस्ट्री गजब है! ये जोड़ी हिट है." दूसरों ने मजाक में कहा, "आशीष भाई, अब भाभी के साथ वीडियो बनाओ!" आशीष की डायरेक्टोरियल डेब्यू प्रोजेक्ट, जो एक हॉरर-कॉमेडी है, भी चर्चा में है. अब फैंस को इंतजार है कि क्या यह जोड़ी पर्दे पर भी साथ नजर आएगी.