menu-icon
India Daily
share--v1

मानहानि केस में सुप्रीम कोर्ट जाएंगे राहुल गांधी, कांग्रेस देशभर में करेगी प्रदर्शन!

Rahul Gandhi Defamation Case: गुजरात हाई कोर्ट ने शुक्रवार (7 जुलाई) को राहुल गांधी की अर्जी खारिज कर दी. कोर्ट ने सेशन कोर्ट के 2 साल की सजा सुनाने वाले फैसले को सही ठहराया.

auth-image
Gyanendra Tiwari
मानहानि केस में सुप्रीम कोर्ट जाएंगे राहुल गांधी, कांग्रेस देशभर में करेगी प्रदर्शन!

नई दिल्ली. Rahul Gandhi Defamation Case: मोदी सरनेम मामले में गुजरात हाई कोर्ट ने शुक्रवार (7 जुलाई) को राहुल गांधी की अर्जी खारिज कर दी.  हाई कोर्ट ने सेशन कोर्ट के 2 साल की सजा सुनाने वाले फैसले को सही ठहराया. इस मामले को लेकर भारतीय राजनीति की 2 सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस और बीजेपी में बयानबाजी ने तेज हो गई है.

कांग्रेस की ओर से कहा जा रहा है कि राहुल को डराया जा रहा है क्योंकि वो सच की लड़ाई लड़ रहे हैं. वहीं, इस मामले में बीजेपी कह रही है कि राहुल गांधी ने अपमानजनक टिप्पणी की थी.

क्या बोले नेता

गुजरता हाई कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस का कहना है कि वो सर्वोच्चय न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी. कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर लिखा कि " हम गुजरात उच्च न्यायालय के फैसले का अध्ययन करेंगे. राहुल गांधी जी की सजा और सभी उपलब्ध कानूनी विकल्पों का पता लगाएं.
राहुल जी एक उग्र आवाज हैं जो मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हैं. कोई भी ताकत उन्हें चुप नहीं करा सकती. सत्य की जीत होगी और अंततः न्याय की जीत होगी. इस लड़ाई में हर देशभक्त भारतीय राहुल जी के समर्थन में है.

प्रियंका गांधी ने क्या कहा?
वहीं  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि "श्री राहुल गांधी जी इस अहंकारी सत्ता के सामने सत्य और जनता के हितों की लड़ाई लड़ रहे हैं. अहंकारी सत्ता चाहती है कि जनता के हितों के सवाल न उठें, अहंकारी सत्ता चाहती है कि देश के लोगों की जिंदगियों को बेहतर बनाने वाले सवाल न उठें, अहंकारी सत्ता चाहती है कि उनसे महंगाई पर सवाल न पूछे जाएं, युवाओं के रोजगार पर कोई बात न हो, किसानों की भलाई की आवाज न उठे, महिलाओं के हक की बात न हो, श्रमिकों के सम्मान के सवाल को न उठाया जाए. हंकारी सत्ता सच को दबाने के लिए हर हथकंडे आजमा रही है, जनता के हितों से जुड़े सवालों से भटकाने के लिए साम, दाम, दंड, भेद, छल, कपट: सब अपना रही है.

 

इस मामले में बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि “राहुल गांधी का अपनी वाणी पर कोई नियंत्रण नहीं है”

सुप्रीम कोर्ट जाएगी कांग्रेस

न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि "20 जुलाई को शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र से पहले कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेगी. कांग्रेस 12 जुलाई को पूरे देश में विरोध प्रदर्शन भी करेगी."