menu-icon
India Daily

राहुल गांधी ने PM मोदी को बोला- Thank You, जान लीजिए वजह

Rahul Gandhi: कांग्रेस के नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है. राहुल ने पीएम मोदी के केरल के वायनाड दौरे पर यह बात कही है. उन्होंने कहा कि मोदी जी वायनाड में हुई त्रासदी का व्यक्तिगत रूप से जायजा लेने के लिए धन्यवाद

auth-image
Edited By: India Daily Live
 Rahul Gandhi
Courtesy: Social Media

Rahul Gandhi: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को भूस्खलन प्रभावित वायनाड का दौरा कर वहां हुई तबाही का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया.  लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी ने भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री वायनाड में जब प्रत्यक्ष तौर पर तबाही की गंभीरता देखेंगे तो निश्चित ही वह इस घटना को  राष्ट्रीय आपदा घोषित करेंगे.

राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा कि मोदी जी भयानक त्रासदी का व्यक्तिगत रूप से जायजा लेने के लिए वायनाड आने के लिए धन्यवाद. यह एक अच्छा निर्णय है. राहुल ने आगे कहा कि मुझे विश्वास है कि एक बार प्रधानमंत्री को वहां हुए विनाश का अनुभव हो जाए तो वह इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर देंगे. 

शनिवार को पहुंचेंगे केरल

प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को वायनाड का दौरा करेंगे और जिले में चल रहे राहत एवं पुनर्वास प्रयासों की समीक्षा करेंगे.  यह जिला बड़े पैमाने पर भूस्खलन से प्रभावित हुआ है. इसमें मेप्पाडी पंचायत के चूरलमाला, मुंदक्कई, अट्टामाला और पुंचिरिमट्टम की बस्तियां नष्ट हो गई हैं.  इस आपदा में मरने वालों की आधिकारिक संख्या शुक्रवार को 226 हो गई है जबकि कई लोग अभी भी लापता हैं. पीएम मोदी के लगभग 11 बजे कन्नूर पहुंचने और उसके बाद वायनाड में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण करने की उम्मीद है. 

पीएम मोदी को दी जाएगी जानकारी 

इस दौरान उन्हें रेस्क्यू प्रयासों के बारे में जानकारी दी जाएगी और वह वहां चल रहे पुनर्वास कार्य की देखरेख करेंगे.  प्रधानमंत्री राहत शिविर और अस्पताल का भी दौरा करेंगे, जहां वह भूस्खलन के पीड़ितों और बचे लोगों से मिलेंगे और उनसे बातचीत करेंगे.  इसके बाद मोदी एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे जिसमें उन्हें घटना और चल रहे राहत प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी.