नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी करीब एक सप्ताह के लिए यूरोप दौरे पर गए हुए है. इस दौरान वह यूरोपीय संघ (EU) के वकीलों, छात्रों और भारतीय प्रवासियों के साथ मीटिंग में हिस्सा ले रहे है. राहुल गांधी के यूरोप दौरे को लेकर बीजेपी हमलावर नजर आ रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने राहुल गांधी के यूरोप दौरे को लेकर विवादित बयान दिया है.
"राहुल गांधी चीन के चंदे पर पल कर भारत विरोधी उगलने हैं जहर..."
प्रेम शुक्ला ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि "राहुल गांधी यूरोपीय दौरा नहीं कर रहे हैं. वह भारत विरोधी है जो आईएसआई के लिए यूरोपीय यूनियन में काम करते हैं ऐसे लोगों के साथ दौरा कर रहे हैं. राहुल गांधी पहले से ही चीन के चंदे पर पल कर लगातार भारत विरोधी जहर उगलने का काम करते हैं. जब जी-20 के माध्यम से विश्व में भारत का परचम लहरा रहा है तो भारत विरोधी शक्तियों के साथ जिस तरह से जुटे हुए हैं कि वह या सिद्ध करता है कि वह भारत द्रोही हैं"
"भारत में गांधी-गोडसे विजन की लड़ाई"
बीते दिन ब्रसेल्स के प्रेस क्लब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि भारत में इस वक्त महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे के विजन के बीच लड़ाई है. लोकतंत्र और संस्थान पर हमला हुआ है. हिंसा-भेदभाव बढ़ा है. अल्पसंख्यक, दलित, आदिवासी और निचली जातियां पर हमला किया जा रहा है.
"हमारी सीमा में चीन की सेना के घुसने का किया था दावा"
कांग्रेस नेता राहुल गांधी बीते दिनों लद्दाख दौरे पर गए हुए थे. जहां उन्होंने कहा था कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा किया है. राहुल गांधी ने बताया था कि यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि चीन की सेना हमारी सीमा में घुसी है. यहां के लोग कहते हैं कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा किया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बड़ा बयान देते हुए कहा था कि चीनी सैनिकों की ओर से भारतीय जमीन का एक इंच भी नहीं लेने के बारे में केंद्र सरकार का यह दावा सच्चा नहीं है.
यह भी पढ़ें: ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक अपनी पत्नी के साथ अक्षरधाम मंदिर का करेंगे दर्शन, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजामात