menu-icon
India Daily

'हम घर में घुसकर मारेंगे', आदमपुर एयरबेस से पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दिया अल्टीमेटम

भारत-पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष विराम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पंजाब स्थित आदमपुर एयरबेस पहुंचे. आदमपुर एयरबेस पर उन्होंने वायु सेना के योद्धाओं से मुलाकात कर देश के नाम संबोधन किया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Modi

भारत-पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष विराम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पंजाब स्थित आदमपुर एयरबेस पहुंचे. आदमपुर एयरबेस पर उन्होंने वायु सेना के योद्धाओं से मुलाकात कर देश के नाम संबोधन किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आज ऑपरेशन सिंदूर की गूंज हर कोने में सुनाई दे रही है. हर देशवासी अपने सैनिकों का ऋणी है.

तो दुश्मनों के कलेते कांप जाते हैं.

पीएम मोदी ने कहा मैं देश के शूरवीरों को सैल्यूट करता हूं. आपने भारतीयों का सीना चौड़ा कर दिया. पीएम मोदी के इतना कहते ही जवान भारत माता की जय के नारे लगाने लगे. पूरा एयरबेस भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा. पीएम ने कहा कि जब भारत माता की जय बोलते हैं तो दुश्मनों के कलेजे कांप जाते हैं.

हम घर में घुस कर मारेंगे

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज पाकिस्तान में ऐसी कोई जगह नहीं जहां आतंकवादी छुप सकें. हम घर में घुस कर मारेंगे.

अब कोई टेरर अटैक हुआ तो...

पीएम मोदी ने कहा कि जैसा कि मैंने कल भी कहा था कि भारत ने तीन सूत्र तय कर दिए हैं कि अगर अब भारत पर कोई हमला हुआ तो भारत अपने समय पर, अपने तरीके से जवाब देगा, दूसरा भारत कोई न्यूक्लियर धमकी से नहीं डरेगा. तीसरा भारत आतंक के सरपरस्तों और आतंक को अलग-अलग नहीं देखेगा.

सोचने मात्र से ही पाकिस्तान की नींद उड़ जाएगी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत की आधुनिक सैन्य क्षमता हमारे ड्रोन, हमारी मिसाइलें...के बारे में सोचने मात्र से ही पाकिस्तान की नींद उड़ जाएगी. उन्होंने कहा कि मैंने सोमवार को ही कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर अब भारत के लिए एक सामान्य बात है.

आतंकवाद के खिलाफ अब हमारी लक्ष्मण रेखा बिल्कुल साफ है
पीएम ने देश के शूरवीरों को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी लक्ष्मण रेखा बिल्कुल साफ है. अगर अब एक भी आतंकी हमला होता है तो भारत करारा जवाब देगा.  हमने सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक के दौरान ऐसा देखा है और अब ऑपरेशन सिंदूर भारत का नया सामान्य तरीका है.