देश को नया उपराष्ट्रपति जल्द ही मिलने वाला है. मौजूदा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. चुनाव आयोग ने बृहस्पतिवार को बड़ा अपडेट देते हुए बताया कि इलेक्टोरल कॉलेज की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और संबंधित सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है.
गौरतलब है कि 21 जुलाई को जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने अपने पत्र में कहा, "चिकित्सा सलाह का पालन करते हुए और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए मैं भारत के उपराष्ट्रपति पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देता हूं." उनके इस्तीफे के महज दो दिन बाद ही चुनाव आयोग ने नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत चुनाव आयोग को उपराष्ट्रपति चुनाव कराने की जिम्मेदारी दी गई है.
Election Commission of India tweets, "Preparation of Electoral College completed for Vice-Presidential Election 2025" pic.twitter.com/VtDsFgGpfe
— ANI (@ANI) July 31, 2025
चुनाव आयोग ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी दी कि उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 के लिए इलेक्टोरल कॉलेज की सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है. आयोग ने प्रेस नोट में बताया कि यह सूची राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के अनुसार क्रमबद्ध तरीके से तैयार की गई है और इसमें लोकसभा, राज्यसभा के निर्वाचित एवं राज्यसभा के नामित सदस्य शामिल हैं. प्रेस नोट में आगे कहा गया कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव नियम, 1974 के नियम 40 के अनुसार आयोग को इलेक्टोरल कॉलेज की अद्यतन सूची तैयार करनी होती है, जिसमें सभी सदस्यों के हालिया पते भी शामिल होते हैं.